सोते समय कभी ना रखें अपने सिरहाने ये 5 चीजें, होगा सेहत और भाग्य पर बुरा असर

By: Ankur Sat, 12 Oct 2019 07:37:14

सोते समय कभी ना रखें अपने सिरहाने ये 5 चीजें, होगा सेहत और भाग्य पर बुरा असर

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग सोते समय अपने पास कई चीजें रखकर सोते हैं ताकि उन्हें उठाना ना पड़े। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह सहूलियत ही आपके लिए परेशानी का कारण भी बनती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोते समय कभी भी अपने सिरहाने ना रखें क्योंकि ये सेहत खराब करने के साथ ही ज्योतिष में दुर्भाग्य का कारण भी बनती हैं। तो आइये जानते हैं इन चीजों के बारे में।

जूते-चप्पल

रात को सोते वक्त बैड के पास चप्पल उतारना भी अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपको रात के वक्त बुरे सपने आते हैं। ऐसे में एक अच्छी नींद पाने के लिए रात को अपनी चप्पल कमरे से बाहर उतारने में ही भलाई है।

astrology tips,astrology tips in hindi,never keep things at your bedside,bad effect on luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, सोते समय सिरहाने ना रखने वाली चीजें

किताबें

वैसे तो रात के वक्त किताब पढ़ना अच्छी आदत है, मगर पढ़ते-पढ़ते किताब सिरहाने रखकर यूं ही सो जाना गलत बात है। वास्तु के अनुसार ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

पर्स

वास्तु में यकीन रखने वाले व्यक्ति को रात के सोते वक्त अपने पास पर्स नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको पैसों से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,never keep things at your bedside,bad effect on luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, सोते समय सिरहाने ना रखने वाली चीजें

गैजेट्स

आधुनिक गैजेट्स को भी अपने पास रख कर सोने से आपके जीवन पर गलत प्रभाव पड़ते हैं। किसी भी तरह के गैजेट जैसे-घड़ी, मोबाईल फोन रखकर नहीं सोना चाहिए। इनकी वजह से आपकी नींद में खलल पैदा होती है।

पलंग के नीचे सामान

जिस पलंग पर आप सोते हैं, उसके नीचे किसी भी तरह का कोई कबाड़ या फिर पुरानी चीजें न रखें। पलंग के नीचे पुराना सामान रखने से उस पर सोने वाले व्यक्तियों के बीच छोटी-छोटी बात पर विवाद छिड़ा रहता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com