कभी ना करें वास्तु से जुड़ी ये गलतियां, जीवन रहेगा दुख-दर्द से भरा
By: Ankur Fri, 11 Oct 2019 11:54:37
व्यक्ति के जीवन में वास्तु का बड़ा महत्व माना जाता हैं। जीवन में आने वाली खुशियां और परेशानियां कई बार वास्तु से जुड़ी होती हैं। अक्सर घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां हो जाती हैं जो वास्तुदोष उत्पन्न करते हुए घर में नकारात्मकता का संचार करती हैं और इससे परेशानियों का आगमन होता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि इन वास्तुदोष के बारे में जाना जाए और इन्हें दूर किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए वास्तु से जुड़ी गलतियों की जानकारी लेकर आए हैं जो दुख-दर्द का कारण बनती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
दीवार पर लकीरें
अक्सर शैतानी करते वक्त बच्चे घर की दीवारों पर पेन-पेंसिल की मदद से लकीरें डाल देते हैं। अगर आपके घर में भी बच्चे ऐसा कुछ करते हैं तो उन्हें समझाएं। दीवार पर लकीरें मारने से सिर पर कर्ज (Loan) चढ़ता है।
पानी वाली मूर्ति
घर की दक्षिण दिशा में कभी भी पानी से संबंधित कोई भी मूर्ति या फिर शोपीस नहीं रखनी चाहिए। इससे नया पैसा आने की जगह, कमाया हुआ धन भी बेवजह खर्च होने लगता है।
बेडरूम में मंदिर या फिर भगवान की तस्वीर
वास्तु कहता है कि कभी भी बेडरूम (Bed Room) में भगवान की फोटो नहीं लगानी चाहिए। मंदिर के लिए घर में हमेशा अलग से खास स्थान बनना चाहिए। अगर आपके पास जगह की कमी है तो घर की किसी कोने में भगवान की तस्वीर लगाकर आप वहां ज्योत जला सकते हैं। मगर बेडरुम में भगवान की तस्वीर या फिर मंदिर नहीं बनवाना चाहिए, इससे घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) उत्पन्न होते हैं।
किचन में दवाई
वास्तु के अनुसार घर में सुख-शांति और सभी सदस्यों की अच्छी सेहत के लिए कभी भी रसोईघर में दवाई (Medicine) न रखें। इसका बुरा असर घरवालों की सेहत पर पड़ता है।
बाथरुम के दरवाजे
घर में सकारात्मक (Positive) माहौल बनाए रखने के लिए हमेशा घर के बाथरुम का दरवाजा बंद रखें। ऐसा न करने पर परिवार वालों को व्यावसायिक मामलों में नुकसान उठाना पड़ सकता है।