मकर संक्राति पर जरूर करें ये 5 काम, मिलेगी सूर्य देव की कृपा

By: Ankur Mon, 13 Jan 2020 07:11:13

मकर संक्राति पर जरूर करें ये 5 काम, मिलेगी सूर्य देव की कृपा

मकर संक्रांति का त्यौहार अपने साथ जोश और उत्साह लेकर आता हैं जो कि पूरे देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस त्यौहार को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है और मनाने का तरीका भी अलग होता है। ज्योतिष के अनुसार इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता हैं। इस खास दिन कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हें करने आपके ऊपर सूर्य देव की कृपा सदा बनी रहेगी। तो आइये जानते है उन कामों के बारे में।

सूर्य उदय से पहले स्नान

मकर संक्रांति के दिन सुबह सूर्य उदय से पहले उठें, स्नान करें और अपने इष्ट की पूजा अर्चना करें। हो सके तो परिवार सहित मंदिर जाएं और अपने आने वाले जीवन के लिए भगवान से प्रार्थना करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,makar sankranti 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मकर संक्रांति 2020, सूर्य देव

दान करना

मकर संक्राति वाले दिन कुछ जरुरतमंद बच्चे घर-घर लोहड़ी मांगने जाते हैं। ऐसे में उन्हें बिना कुछ दिए दरवाजे से ना लौटाएं। दान पुन्य करने से आपके बुरे कर्म खत्म होते हैं, और आने वाले जीवन के लिए शुभ कर्म जमा होते है। मकर संक्रांति के दिन तिलों का दान भी बहुत शुभ माना जाता है। तिल दान करने से शनि दोष खत्म होते हैं, साथ ही आपकी कुंडली में राहु-केतु का बुरा प्रभाव भी खत्म हो जाता है।

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार यानि सूर्य देव को जल अर्पित करना। अगर आप इस दिन तांबे के लोटे में जल और 1 चुटकी तिल लेकर सूर्य देव को अर्पित करते हैं, तो ये आपके लिए काफी शुभ साबित होता है। मकर संक्राति के मौके ऐसा घर के सभी सदस्यों को करना चाहिए, जल अर्पित करते वक्त गायत्री मंत्र का जाप जरुर करें, इससे फल दोगुना मिलेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,makar sankranti 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मकर संक्रांति 2020, सूर्य देव

पतंग उड़ाएं

मकर संक्राति वाले दिन बच्चे और बढ़े सभी पतंग उड़ाते हैं। पतंग उड़ाने की परंपरा असल में भगवान राम द्वारा शुरु की गई थी। शास्त्रों के अनुसार भगवान राम ने इस दिन जो पतंग उड़ाई थी, वो पतंग सीधी इंद्र लोक पहुंच गई थी। पतंग उड़ाना केवल शास्त्रों के अनुसार ही नहीं बल्कि सेहत के लिहाज से भी आपके लिए फायदेमंद है। धूप में पतंग उड़ाना कसरत ही माना जाता है, जिससे आपके शरीर को ढेर सारे लाभ मिलते हैं।

खिचड़ी खाएं

पंजाब में मकर संक्राति के दिन खासतौर पर खिचड़ी तैयार की जाती है। इस खिचड़ी को मोठ की दाल से तैयार किया जाता है। मोठ की दाल शरीर को गर्म रखने में मदद करती है। ऐसे में इस दिन मोठ दाल की खिचड़ी खाना शास्त्र और सेहत दोनों के लिहाज से शुभ माना जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com