इन 4 उपायों से करें सूर्य ग्रह को प्रसन्न, हर काम में मिलेगी सफलता

By: Ankur Sun, 09 Feb 2020 08:33:42

इन 4 उपायों से करें सूर्य ग्रह को प्रसन्न, हर काम में मिलेगी सफलता

आज रविवार हैं और आज का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता हैं। आज के दिन सूर्यदेव को जल अर्पित करते हुए उनकी पूजा की जाती हैं ताकि सूर्य ग्रह को प्रसन्न कर जीवन में शुभता लाइ जा सकें। सूर्य की शांति व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लेकर आती हैं और हर काम में सफलता दिलवाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के कुछ उपायों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, सूर्य देव शांति उपाय

स्नान

जब गोचर में सूर्य अनिष्टकारक हों तो व्यक्ति को स्नान करते समय जल में खसखस या लाल फूल या केसर डालकर स्नान करना शुभ रहता है। खसखस, लाल फूल या केसर ये सभी वस्तुएं सूर्य की कारक वस्तुएं हैं तथा सूर्य के उपाय करने पर अन्य अनिष्टों से बचाव करने के साथ-साथ व्यक्ति में रोगों से लड़ने की शक्ति का विकास होता है।

दान

सूर्य की वस्तुओं से स्नान करने के अतिरिक्त सूर्य की वस्तुओं का दान करने से भी सूर्य के अनिष्ट से बचा जा सकता है। सूर्य की दान देने वाली वस्तुओं में तांबा, गुड़, गेहूं, मसूर दाल दान की जा सकती है। यह दान प्रत्येक रविवार या सूर्य संक्रांति के दिन किया जा सकता है। सूर्य ग्रहण के दिन भी सूर्य की वस्तुओं का दान करना लाभकारी रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, सूर्य देव शांति उपाय

सूर्य यंत्र

सूर्य यंत्र की स्‍थापना करने के लिए सबसे पहले तांबे के पत्र या भोजपत्र पर विशेष परिस्थितियों में कागज पर ही सूर्य यंत्र का निर्माण कराया जाता है। भोजपत्र या कागज पर लाल चंदन, केसर, कस्तूरी से इन्हें स्वयं ही बना लेना चाहिए। अनार की कलम से इस यंत्र के खाने बनाना उत्तम होता है।

मंत्र जाप

सूर्य के उपायों में मंत्र जाप भी किया जा सकता है। सूर्य के मंत्रों में 'ॐ घूणि: सूर्य आदित्य: मंत्र' का जाप किया जा सकता है। इस मंत्र का जाप प्रतिदिन भी किया जा सकता है तथा प्रत्येक रविवार के दिन यह जाप करना विशेष रूप से शुभ फल देता है। मंत्र का जाप करते समय व्यक्ति को शुद्धता का पूरा ध्यान रखना चाहिए। मंत्र जाप की अ‍वधि में व्यक्ति को जाप करते समय सूर्य देव का ध्यान करना चाहिए। मंत्र जाप करते समय एकाग्रता बनाए रखना चाहिए तथा इसके मध्य में उठना हितकारी नहीं रहता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com