इन उपायों से करें गुरु, शनि और केतु को प्रसन्न, आएगी खुशियों की बहार
By: Ankur Sat, 07 Dec 2019 08:15:15
आने वाले समय में ग्रहों के स्थान का राशियों में परिवर्तन होने वाला हैं जिसका असर आपकी जिन्दगी पर भी पड़ेगा। खासतौर से गुरु, शनि और केतु की स्थिति प्रबल करने की जरूरत हैं क्योंकि इसका असर आपकी जिन्दगी पर बहुत गहरा पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से गुरु, शनि और केतु को प्रसन्न किया जा सकता हैं और जीवन में खुशियों की बहार लाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- आपके गुरु स्थान को स्वच्छ करें, जहां साधना या गुरु पूजन करते हैं या तस्वीर रखते हैं।
- अपने मुख्य द्वार पर दोनों तरफ कच्चे दूध में जल और हल्दी मिलाकर डालें।
- अगर जीवन में गुरु नहीं हैं तो माता-पिता को प्रणाम करें।
- पुराने शिक्षकों से मिलने जाएं। उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
- गुरुद्वारा जाएं और आराधना करें। वहां तो गुरुग्रंथ साहिब ही गुरु के रूप में हैं, जो साक्षात ज्ञान और मार्गदर्शक हैं।
- अपने सबसे पुराने नौकर, अधीनस्थ, घर के बुजुर्ग या अपने नाई के नाम से किसी मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करवाएं।
- यदि ध्वजा चढ़ाना मुश्किल हो तो अपने नौकर के नाम से किसी मंदिर में दान की रसीद कटाएं।
- अपने अधीनस्थ को कोई भी ज्ञान की पुस्तक दान करें एवं उनसे उस पुस्तक के बारे में चर्चा करें।