मकर संक्रांति 2018: अपने चाहने वालों को ये मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

By: Priyanka Maheshwari Sat, 13 Jan 2018 08:58:33

मकर संक्रांति 2018: अपने चाहने वालों को ये मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

हिन्दू महीने के अनुसार पौष शुक्ल पक्ष में मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है। मकर संक्रांति पूरे भारतवर्ष और नेपाल में मुख्य फसल कटाई के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। हरियाणा और पंजाब में इसे लोहड़ी के रूप में एक दिन पूर्व 13 जनवरी को ही मनाया जाता है। इस दिन उत्सव के रूप में स्नान, दान किया जाता है। तिल और गुड के पकवान बांटे जाते है। पतंग उड़ाए जाते हैं। इस पर्व को सूर्य-शनि से जुड़ा पर्व भी कहा जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि में प्रवेश करेंगे तथा दो माह तक रहते हैं। मकर संक्रांति पर आपके चाहने वालों के लिए खास शुभकामनाएं सन्देश -


* पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
Happy Makar Sankranti

* मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आपको और परिवार को हैप्पी मकर संक्रांति !!

* तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
*हैप्पी मकर संक्रांति*


* दुआ है कि आप भी उचांईयों को छूए,
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे..
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति
की ढेर सारी शुभकामनाएं।

* मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार..
*हैप्पी मकर संक्रांति*

* मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
मकर संक्रांति का ये त्योंहार।।

* आशा है कि मकर संक्रांति का त्योहार
ढेर सारी खुशियां लेकर आए
आपका जीवन हमेशा आनंदमय रहे।

* कामना है कि आप भी उचांईयों को छूए
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति
की ढेर सारी शुभकामनाएं।

* खुशियों के त्योहार के साथ
नई शुरुआत हो चुकी है
आपको मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।

* बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल.
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार...

* सूर्य का त्योहार मकर संक्रांति आ गया है
यह त्योहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए
पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे.

* तील हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
*हैप्पी मकर संक्रांति*

* मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योहार..
*हैप्पी मकर संक्रांति*

* पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
*हैप्पी मकर संक्रांति*

* मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, मकर संक्रांति का त्योहार

* इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसे
पतंगों को भी काटने चाहिए…

* यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!
आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

* पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

* काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

* मंदिर की घंटी
आरती की थाली
नदी के किनारे
सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आये
खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो
मकरसंक्रांति का त्यौहार
Happy Makar Sankranti 2018

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com