शिव के इस रूप की तस्वीर घर पर लगाना हो सकता है घातक
By: Ankur Tue, 21 Aug 2018 1:46:19
सावन के दिनों में सभी भक्तगण भगवान शिव को खुश करने में लगे रहते हैं और उनकी पूजा-अर्चना के लिए घर में शिव की कई तस्वीरें लगाते हैं। जिससे घर में सकारात्मकता के साथ-साथ सुख-समृद्धि का भी वास होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिव के कौनसे रूप की तस्वीर घर में लगानी चाहिए। जी हाँ, वास्तु के हिसाब से शिव की तस्वीरों से जुडी कुछ बातें हैं उन्हें ध्यान रखने की जरूरत होती है। अन्यथा यह आपके लिए घातक साबित हो सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
उत्तर दिशा भगवान शिव की प्रिय दिशा है और इसी दिशा में भगवान शिव का निवास स्थल, यानि कैलाश पर्वत है। इसीलिए घर में भी भगवान शिव की तस्वीर लगाने के लिये उत्तर दिशा का चुनाव करना चाहिए। इस दिशा में तस्वीर लगाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
उत्तर दिशा में भगवान शिव की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें वे शांत व ध्यान की मुद्रा में हो या फिर नंदी के ऊपर बैठे हो। इसके अलावा आप शिवजी की ऐसी तस्वीर भी लगा सकते हैं, जिसमें वे अपने पूरे परिवार के साथ उपस्थित हो। वहीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में शिव जी की ऐसी तस्वीर न लगाएं, जिसमें वे क्रोध अवस्था में हो या अपना रौद्र रूप धारण किये हो। यह घर की सुख-शांति के लिए ठीक नहीं है।