सावन के दिनों में भगवान शिव के इन 12 नामों के स्मरण से मिलती है पापों से मुक्ति
By: Ankur Sat, 18 Aug 2018 2:09:20
श्रावण मास में शिव की पूजा को सर्वोपरी रखा जाता हैं क्योंकि शिव की महिमा सावन के इस महीने में भक्तों के ऊपर आशीर्वाद के रूप में बरसती हैं। सभी जानते हैं कि शिव अपने भक्तों के दुखों को हारते हैं और उनकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। बस इसके लिए जरूरत होती है भगवान शिव को प्रसन्न करने की। इसलिए अज हम आपके लिए लेकर आए हैं शिव द्वादशनामावलि के जाप की जानकारी, जिसका सावन के इस पवित्र महीने में जाप करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और पापों से मुक्ति मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इस शिव द्वादशनामावलि के बारे में। जिसमें भगवान शिव के 12 नामों का स्मरण किया जाता हैं।
* सोमनाथ
* मल्लिकार्जुन
* महाकालेश्वर
* ओंकारेश्वर
* वैद्यनाथ
* भीमाशंकर
* रामेश्वर
* नागेश्वर
* विश्वनाथ
* त्र्यम्बकेश्वर
* केदारनाथ
* घृष्णेश्वर
।। इति श्री शिव द्वादशनामावली: सम्पूर्णा ।।