अनोखा मंदिर : मोबाइल फोन पर भक्तों की पुकार सुनते हैं गणेश जी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Apr 2018 4:48:23

अनोखा मंदिर : मोबाइल फोन पर भक्तों की पुकार सुनते हैं गणेश जी

भारत में भगवान गणेश देवताओं में सबसे पहले पूजे जाते हैं। लोग विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर अपने कष्टों के निवारण के लिए पार्थना करते हैं। लेकिन आज हम आपको भगवान गणेश जी के ऐसे मंदिर बारे में बताने जा रह है जहां भक्तों को मंदिर जाने की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि मोबाइल फ़ोन के जरिये भी आप गणेश जी से विनती कर सकतें है। मोबाइल पर ही भगवान भक्तों की पुकार सुन लेतें है। इस मंदिर का नाम चिंतामण गणेश मंदिर है।

फ़ोन पर बात करने वाली प्रथा कैसें चालू हुई

मंदिर के पुजारी अशोक पाठक के अनुसार एक भक्त की भावनाओं का मान रखते हुए उसकी यह इच्छा पूरी की गई। इसके बाद से चिंतामण गणेश को उनके आस्थावान भक्तों के फोन कॉल आने का अजब-गजब सिलसिला चल पड़ा, जो अब तक जारी है।

lord ganesha,mobile phone,astro story ,चिंतामण गणेश मंदिर

भगवान तक पुजारी ले जाते हैं हैंडसेट

जब भी कोई व्यक्ति मोबाइल फोन पर चिंतामण गणेश से ‘बात करने की’ इच्छा जताता है, वह हैंडसेट को सीधे भगवान की मूर्ति के पास ले जाते हैं और उन तक भक्त का संदेश पहुंचा देते हैं।

देश विदेश से पार्थना के लिए आते हैं कॉल

मध्यप्रदेश के जूनी इंदौर में स्थित 1200 साल पुराने इस मंदिर का नाम चिंतामण गणेश मंदिर है। हालांकि इससे पहले बीते चार दशक में यहां भक्तजन पत्रों के माध्यम से अपनी प्रार्थना भगवान गणेश तक पहुंचाते रहे है और इस मंदिर में देश के अनेक हिस्सों के साथ साथ विदेशो से भी पत्र आते थे लेकिन संचारक्रान्ति के इस युग में मंदिर प्रशासन ने भी भक्तों की विनती भगवान तक पहुँचाने के लिए पूराने संचार माध्यम पत्रों के स्थान पर मोबाइल का प्रयोग शुरू कर दिया और जिसके बाद अब मोबाइल कॉल के जरिए लोग अपनी बात भगवान गणेश तक पहुंचा पा रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com