सिंह राशिफल 9 फरवरी: आज जेवर, कपड़े या ऐसी ही वस्तुओं पर खर्चा करेंगे
By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 Feb 2020 08:13:27
समय महत्व का बना हुआ है। घर-परिवार के महत्वपूर्ण काम निपटाने की दिशा में काम करेंगे, आवश्यक सहयोग मिल जाएगा। आज किसी दावत में शिरकत करने का मौका मिल सकता है। जेवर, कपड़े या ऐसी ही वस्तुओं पर खर्चा करेंगे। कोई अचानक खरीद-फरोख्त का कार्यक्रम भी बन सकता है। दैनिक कामकाज में गति एकदम तेज हो जाएगी। आप जिन लोगों से उम्मीद लगाए बैठे हैं, वे आपका सहयोग करेंगे। किसी एक तरफ से आपकी भारी आलोचना भी आएगी परन्तु आप इसकी परवाह नहीं करेंगे। दोपहर की अपेक्षा शाम का समय ज्यादा अच्छा है। कोई पुराने मित्र या पुराने रिश्तेदारों से मिलना होगा। आज पिता की भावनाओं को समझने की चेष्टा करें। वे आपसे ज्यादा समय चाहते हैं और हर बात समझना चाहते हैं।