सिंह राशिफल 17 मार्च: आपके विरुद्ध षडय़ंत्र निष्फल हो जाएगा
By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Mar 2020 07:44:20
मन प्रात: से ही बहुत प्रसन्न रहेगा। आज कोई मनवांछित काम बन सकता है। कोई बात आपके विरुद्ध जा रही थी वह सध सकती है। आपके विरुद्ध षडय़ंत्र निष्फल हो जाएगा। किसी काम से बीच में ही मन उचट जाएगा और आप छोडक़र चल देंगे। संतान के साथ थोड़ी बहुत तना-तनी हो सकती है या आपसे नाराज होकर भी वह आपसे दूर-दूर रहेंगे। यदि नौकरी करते हैं तो पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और यदि व्यवसाय भी करते हैं तो सम्मान तो बढ़ेगा परंतु खर्चा बेहिसाब होगा। कोई नई मित्रता लाभ दे सकती है। अनजाने में ही कोई ऐसा कार्य करेंगे जिससे आप पर आक्षेप आएंगे। पिता के लिए कठिन समय है।
कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश
आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय