सिंह राशिफल 16 मार्च: साझेदारी के मामलों में सफलता मिलेगी
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Mar 2020 08:12:38
प्रेम-संबंधों के लिए आज का दिन बहुत मिश्रित फल वाला है। एक तरफ संबंध सुधरेंगे तो किसी बात को लेकर खटपट भी हो जायेगी। आज आपके सृजन कार्य के लिए पूरा मौका मिलेगा और आपकी प्रतिभा तराशने और प्रदर्शन का मौका मिलेगा। घरेलू मामलों में प्रगति होगी। कुटुम्ब में किसी मामले को लेकर सहमति बन सकती है। संतान की तरफ से आप थोड़ा परेशान रहेंगे और यह समझ में नहीं आयेगा कि उन समस्याओं का क्या करें? आपको इस मामले में एक निश्चित दूरी बनाये रखना चाहिए। आज दिन भर के काम-काज का लाभ शाम को मिलेगा। साझेदारी के मामलों में सफलता मिलेगी।
शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि
शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा
शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां