गर्दन को देखकर जाने किसी लड़की के स्वभाव के बारे में

By: Ankur Wed, 23 May 2018 07:27:44

गर्दन को देखकर जाने किसी लड़की के स्वभाव के बारे में

भारत में ऐसी कई विद्याएँ हैं जो व्यक्ति से जुडी कई छिपी बातों को भी बता सकती हैं। ऐसी ही एक विद्या है जो सामुद्रिक शास्त्र के नाम से जानी जाती हैं और यह विद्या प्राचीन समय से चली आ रही हैं। इस विद्या के मुताबिक़ व्यक्ति की शारीरिक संरचना उसके स्वभाव बारे में बहुत कुछ बताती हैं। इसी श्रेणी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से गर्दन को देखकर किसी व्यक्ति के स्वभाव को जाना जा सकता हैं। तो आइये जानते है किस तरह से जाने गर्दन से किसी का स्वभाव।

* लंबी गर्दन

सामुद्रिक शास्त्र की नज़र से देखें तो लंबी गर्दन वाले लोग भोग विलास की चीजों के प्रति अधिक रुचि रखते हैं। सामुद्रिक शास्त्र का यह परिणाम काफी हैरान करने वाला है, लेकिन आपकी नज़र में कोई लंबी गर्दन वाला है तो हो सकता है उनमें यह गुण मौजूद हो।

* छोटी गर्दन


दूसरे नंबर पर है छोटी गर्दन वाले लोग, छोटी गर्दन वाले लोग आमतौर पर हष्ट-पुष्ट होते हैं। अधिकतर जो लोग मोटापे का शिकार होते हैं उनकी गर्दन छोटी और मोटी लगती है लेकिन सामुद्रिक शास्त्र की नज़र से छोटी गर्दन वाले काफी भाग्यशाली होते हैं। कोई इनका साथ दे या ना दे, लेकिन भाग्य हमेशा इनके साथ होता है।

nature of person,nature of person from neck,astrology tips ,गर्दन,स्वभाव

* पतली गर्दन

अब बात करते हैं उन लोगों की जिनकी गर्दन इतनी पतली और चपटी होती है कि गर्दन की नाड़ियां तक नज़र आती हैं। सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो ऐसे लोग हमेशा आर्थिक तंगी से जूझते हैं।

* गोल गर्दन


लेकिन इससे बिल्कुल विपरीत दिशा में हैं वे लोग जिनकी गर्दन गोल और मजबूत होती है। ऐसे लोग धनी स्वभाव एवं आर्थिक रूप से भी धनी होते हैं। इस तरह की गर्दन को आप एक परफेक्ट गर्दन भी कह सकते हैं।

* टेढ़ी गर्दन

आखिर में हम बात करेंगे उनकी जिनकी गर्दन कुछ टेढ़ी होती है, चाहे वह लंबी हो या छोटी लेकिन यदि किसी की गर्दन टेढ़ी दिशा में जा रही हो तो माफ कीजिएगा ऐसे लोग चुगलखोर होते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com