दिन के हिसाब से जाने बाल व नाखून काटने का आपके जीवन पर क्या पड़ता है प्रभाव

By: Ankur Thu, 17 May 2018 1:02:05

दिन के हिसाब से जाने बाल व नाखून काटने का आपके जीवन पर क्या पड़ता है प्रभाव

आपने कई बार देखा होगा कि जब भी कभी आप बाल या नाखून कटवाते हैं तो आपके घर के बड़े आपको हिदायत देते हैं कि कब इनको काटने चाहिए और कब नहीं। क्योंकि हर दिन का अपना विशेष महत्व हैं और गलत दिन पर कटवाए गए नाखून और बाल आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डालते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सप्ताह के किस दिन नाखून कटवाने का क्या महत्व हैं। तो आइये जानते हैं दिन के हिसाब से जाने बाल व नाखून काटने पर होने वाला प्रभाव।

* सोमवार

सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।

* मंगलवार

मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।

* बुधवार

बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।

effect of hair and nail cut,astrology tips ,बाल,नाखून,जीवन,जीवन मंत्र

* गुरुवार

गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।

* शुक्रवार

शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।

* शनिवार

शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।

* रविवार

रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com