पैरों की शेप से जाने लड़कियों के स्वभाव के बारें में

By: Ankur Thu, 04 Jan 2018 5:24:02

पैरों की शेप से जाने लड़कियों के स्वभाव के बारें में

आपने घर के बड़े-बूढों से ये कहतें सुना ही होगा कि "पूत सिखावे पालने, मरण बढाय माय" अर्थात जब बच्चा छोटा होता है तभी घर के बड़े उसके पाँव देखकर बता देते है कि वो बड़ा होकर नाम करेगा या गर्त में जायेगा। इसी तरह समुद्र शास्त्र में इंसानों के पाँव देखकर उनके स्वभाव का पता लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह पाँव देखकर व्यक्ति के स्वभाव का पता लगता हैं।

* चौड़े पैर के लोग :

जिन लोगो के पैर बहुत अधिक चौड़े होते है। यह इस बात का सूचक है कि आप बहुत अधिक मेहनती है चौड़े पैर वाले लोगो को एक मिनट भी खाली बैठना पसंद नहीं होता ये लोग काम करने में हिचकिचाते नहीं है।

* खाली तलवे वाले पैर :

जिन लोगों के पैर सपाट ना होकर तलवे में कुछ खाली होते हैं वह काफी बौद्धिक और जागते हुए सपने देखने वाले होते हैं। ऐसे लोग कम उम्र में ही सफलता हासिल करने वाले होते हैं।

* उठे हुए पैरो वाले लोग :


जिन लोगों के पैर उठाव लिए हुए होते है अर्थात पैरों के नीचे का स्थान समतल नहीं बल्कि धनुष के आकार का होता है ऐसे लोग बौद्धिक प्रवर्ति और सपने देखने वाले होते है।

know about person from their feet,astrology,jyotish ,पैरों से जाने व्यक्ति का स्वभाव,ज्योतिष

* छोटे पैरों का अर्थ :

छोटे पैर वाले लोगों की यह चाह होती है कि लोग उनके आसपास घूमें। इन्हें अपने जीवन में सिर्फ और सिर्फ अच्छी और सुंदर वस्तुओं का ही शौक होता है।

* सपाट पैरों वाले लोग :

जिन लोगो के पैर फ्लैट या सपाट होते हैं ऐसे लोगो को दूसरों की कंपनी अच्छी लगती है। ये लोग यथार्थ में जीना पसंद करते है।

* अगर आपकी उंगलियां जुडी हुई हैं तो :

अगर आपकी उंगलियां आपस में जुडी हुई हैं तो आपके लिए आपका आत्म-सम्मान बहुत मायने रखता है। आप अपने करियर को लेकर चिंतित रहते हैं।

* फटे हुए पैरों वाले लोग :

जिन लोगों के पांव हमेशा फटे रहते हैं एड़िया और पैर की अंगुलियां तक क्रैक रहती हैं ऐसे लोग जीवन में निर्णय नहीं ले पाते है। ये अपने जीवन में सही राह का चुनाव भी नहीं कर पाते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com