पैर के पंजों से जाने किसी लड़की के व्यक्तित्व के बारें में

By: Kratika Sat, 17 Feb 2018 1:51:24

पैर के पंजों से जाने किसी लड़की के व्यक्तित्व के बारें में

आपने वो पंक्तियाँ तो सुनी ही होगी "पूत सिखावे पालने, मरण बढ़ाय माय" अर्थात छोटे बच्चों के पालने में पाँव देखकर ही उनके बारे में बताया जा सकता है कि बड़े होकर वे कैसे बनेंगे। इसी तरह से किसी भी व्यक्ति के पांवों के पंजों को देखकर उसके व्यक्तित्व के बारे में बताया जा सकता हैं। पैर का आकर और संरचना व्यक्ति के अलग-अलग गुणों और अवगुणों के बारे में बताती हैं। तो आइये हम बताते हैं आपको किस तरह से किसी व्यक्ति के पैरों के पंजों से उसके स्वभाव के बारे में पता करें।

* मुलायम व कोमल तलवे : अगर आपके पैर के तलवे मुलायम और कोमल हैं तो समझ लें कि आपका का भविष्य उज्ज्वल है। ऐसे पैर वाले इंसान को हर तरह की सुख-सुविधाएं बड़ी आसानी से मिल जाती है।

personality traits,astrology,astrology tips,foot astrology,vastu ,पैर के पंजों से जाने मन की बात

* उंगुलियां अगर हैं दूर-दूर : ऐसे लोग स्वाभिमानी होते हैं और अपने करियर व कार्यविधियों को अधिक महत्व देते हैं। लेकिन इन लोगों को अपने जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। कुछ भी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

* उंगुलियां आपस में सटी हों : ये लोग बहुत ही बातुनी और निडर स्वाभाव के होते हैं। साथ ही इन लोगों को लोग भाग्य का धनी भी माना जाता है। सारी खुशियां झक मारकर उनके कदमों में आती हैं।

* पैरों की उंगलियों के बीच अधिक स्थान : जिनके पैरों की उंगलियों के बीच अधिक स्थान यानी पैरों की उंगलियां एक-दूसरे से दूर-दूर हों, उन्हें जीवन में आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। कुछ भी पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

personality traits,astrology,astrology tips,foot astrology,vastu ,पैर के पंजों से जाने मन की बात

* अंगूठे से सटी उंगली का बड़ा या छोटा होना : पुरुषों के लिए यदि अंगूठे से सटी उंगली अंगूठे से लंबी हो तो पत्नी उनकी गुलाम बनकर रहती है। वह अपने पति का हर बात ईश्वर के आदेश की तरह मानती है। लेकिन, यदि किसी महिला के अंगूठे से सटी उंगलियां अंगूठे से लंबी हो तो उनका पति जिंदगी भर महिला के कहे अनुसार ही चलता है।

* अंगुठा बाहर निकला हो
: पैर की सारी उंगलियों में यदि सिर्फ अंगूठा बाहर की तरफ कुछ ज्यादा निकला हो तो समझिए कि जातक के लिए कुछ न कुछ दुर्भाग्य को लाता है।

* मांसल पैर : अगर पैरों की उंगुलियां बिल्कुल शेप में है और पैर मांसल हैं तो ऐेसे लोग शांत स्वभाव के होते हैं। इन्हें जिंदगी में भागमभाग ज्यादा पसंद नहीं होती। ऐसी अनचाही परिस्थितियों से बचकर रहते हैं और अपने लिए बैलेंस्ड रास्ता निकाल लेते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com