कर्क 1 फरवरी राशिफल: नौकरी या व्यवसाय में महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अवसर, वाणी पर संयम रखें
By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Feb 2020 00:02:25
आज दिन में तो यात्रा कर सकते हैं परन्तु शाम के बाद यात्रा का परहेज करें। नौकरी या व्यवसाय में महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अवसर आ सकता है, या तो आज ही निर्णय ले लें या चार-पांच दिन के लिए टाल दें। भाई-बहिनों के साथ सहयोग बढ़ेगा। उनके किसी काम में आप उनकी मदद करेंगे, बदले में वे आपकी मदद करेंगे। निजी रिश्तों में नई ऊर्जा आएगी। जो बात कल तक मुश्किल लग रही थी, अब आसान हो जाएगी। आर्थिक लाभ के प्रबल संकेत हैं। आप वाणी पर संयम रखें तो उपलब्धि ज्यादा हो सकती है। लेनदेन के मामले में आप खुद सामने नहीं आएं बल्कि किसी अन्य को अपने स्थान पर काम करने दें। संतान के लिए अभी शुभ समय चल रहा है और ठीक-ठीक प्रगति होगी। उनके लेनदेन के मामले में थोड़ी परेशानियां बनी रहेंगी।