आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बनातें है काले तिल से जुड़े टोटके

By: Kratika Mon, 15 Jan 2018 5:38:50

आपके जीवन को सुखी और समृद्ध बनातें है काले तिल से जुड़े टोटके

मकर संक्रांति आ चुकी हैं। घरों में सभी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं बच्चे और पुरुष पतंग की तैय्यारी में और महिलाऐं व्यंजन और पकवान बनाने में। खासकर तिल से जुड़े पकवान जो कि सक्रात पर पतंग उड़ाते हुए मजे से खाए जाते हैं। तिल खाने में स्वादिष्ट तो होते ही हैं उसी के साथ स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहता हैं। लेकिन क्या आप काले तिल से किये जाने वाले टोटकों की बारे में जानते हैं जो कि हमारे जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने में भी कारगर हैं। अगर नहीं जानते हैं तो आज हम बताते हैं आपको काले तिल से जुड़े टोटकों के बारे में। तो आइये जानते हैं।

* राहु-केतु और शनि से मुक्ति हेतु
: कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रहा हो तो प्रत्येक शनिवार को बहते जल में काले तिल प्रवाहित करने चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है। आप काले तिल भी दान कर सकते हैं। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावा कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृदोष आदि में भी यह उपाय कारगर है।

kaale til ke totke,astrology,astro tips,astrology tips ,काले तिल से जुड़े टोटके,टोटके,तिल के टोटके

* शुभ फल प्राप्ति हेतु : रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ऊँ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

* कार्य में सफलता हेतु
: अपने हाथ में एक मुट्ठी काले तिल लेकर घर से निकलें। मार्ग में जहां भी कुत्ता दिखाई दे उस कुत्ते के सामने वह तिल डाल दें और आगे बढ़ जाएं। यदि वह काले तिल कुत्ता खाता हुआ दिखाई दे तो यह समझना चाहिए कि कैसा भी कठिन कार्य क्यों न हो, उसमें सफलता प्राप्त होगी।

* बुरा समय दूर करें : दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।

* नजरदोष :
जब कभी किसी छोटे बच्चों को नजर लग जाती है तो, वह दूध उलटने लगता है और दूध पीना बंद कर देता है, ऐसे में परिवार के लोग चिंतित और परेशान हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में एक बेदाग नींबू लें और उसको बीच में आधा काट दें तथा कटे वाले भाग में थोड़े काले तिल के कुछ दाने दबा दें। और फिर ऊपर से काला धागा लपेट दें। अब उसी नींबू को बालक पर उल्टी तरफ से 7 बार उतारें। इसके पश्चात उसी नींबू को घर से दूर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दें। इस उपाय से शीघ्र ही लाभ मिलेगा।

* धन प्राप्ति हेतु
: सोमवार को सांयकाल के समय काले तिल के साथ बिल्व पत्र के वृक्ष में कच्चा दूध, शहद, पताशा, गुलाब के पुष्प और केसर अर्पित करें एवं घी का दीपक जलाकर रखें। वीरवार को केले के पेड़ में काले तिल के साथ दूध, गंगाजल, शहद, केसर और चने की दाल को स्टील या चांदी के बर्तन में डालकर अर्पित करें एवं चमेली के तेल का दीपक जलाएं।


Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com