गुरुवार को रखा जाता हैं सत्यनारायण व्रत, जानें पूजन की पूर्ण विधि

By: Ankur Thu, 12 Dec 2019 08:11:20

गुरुवार को रखा जाता हैं सत्यनारायण व्रत, जानें पूजन की पूर्ण विधि

आज गुरुवार का दिन हैं और आज के दिन सत्यनारायण व्रत किया जाता हैं। सत्य को नारायण (विष्णु) के रूप में पूजना ही सत्यनारायण की पूजा है। भगवान् विष्णु को समर्पित यह पूजन शुभ फलदायी होता हैं। सत्यनारायण से तात्पर्य हैं एकमात्र नारायण ही सत्य हैं, बाकी सब माया है। हम आपको सत्यनारायण व्रत की पूजन सामग्री और विधि से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

सत्यनारायण पूजन सामग्री

सत्यनारायण पूजा में केले के पत्ते व फल के अलावा पंचामृत, पंचगव्य, सुपारी, पान, तिल, मोली, रोली, कुमकुम, दूर्वा की आवश्यकता होती जिनसे भगवान की पूजा होती है। सत्यनारायण की पूजा के लिए दूध, मधु, केला, गंगाजल, तुलसी पत्ता, मेवा मिलाकर पंचामृत तैयार किया जाता है जो भगवान को काफी पसंद है। इन्हें प्रसाद के तर पर फल, मिष्टान के अलावा आटे को भून कर उसमें चीनी मिलाकर एक प्रसाद बनता है, वह भी भोग लगता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,satyanarayana poojan,worship method ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सत्यनारायण पूजन, पूजन विधि

सत्यनारायण पूजन विधि

जो व्यक्ति सत्यनारायण की पूजा का संकल्प लेते हैं उन्हें दिन भर व्रत रखना चाहिए। पूजन स्थल को गाय के गोबर से पवित्र करके वहां एक अल्पना बनाएं और उस पर पूजा की चौकी रखें। इस चौकी के चारों पाये के पास केले का वृक्ष लगाएं। इस चौकी पर ठाकुर जी और श्री सत्यनारायण की प्रतिमा स्थापित करें। पूजा करते समय सबसे पहले गणपति की पूजा करें फिर इन्द्रादि दशदिक्पाल की और क्रमश: पंच लोकपाल, सीता सहित राम, लक्ष्मण की, राधा कृष्ण की। इनकी पूजा के पश्चात ठाकुर जी व सत्यनारायण की पूजा करें। इसके बाद लक्ष्मी माता की और अंत में महादेव और ब्रह्मा जी की पूजा करें। पूजा के बाद सभी देवों की आरती करें और चरणामृत लेकर प्रसाद वितरण करें। पुरोहित जी को दक्षिणा एवं वस्त्र दे व भोजन कराएं। पुराहित जी के भोजन के पश्चात उनसे आशीर्वाद लेकर आप स्वयं भोजन करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com