सिंदूर से जुड़ी ये बातें जानना हर महिला के लिए जरूरी, घर में आती हैं खुशियां

By: Ankur Sat, 18 Jan 2020 07:16:10

सिंदूर से जुड़ी ये बातें जानना हर महिला के लिए जरूरी, घर में आती हैं खुशियां

हिन्दू धर्म में हर सुहागन महिला अपने मांग में सिंदूर भर्ती हैं और उसका सम्मान करती हैं। पौराणिक रूप से भी सिंदूर का बड़ा महत्व माना जाता हैं। देवी पार्वती शिवजी को बुरी नजर से बचाने के लिए सिंदूर लगाती थी और माता सीता भी भगवान राम की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती थीं। इस के साथ ही सिंदूर में लक्ष्मी का वास माना जाता हैं जो कि घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है। इसलिए आज हम आपके लिए सिंदूर से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,importance of sindoor,rules related to sindoor ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स, हिंदी में, सिंदूर का महत्व, सिंदूर के नियम

- शास्त्रों के अनुसार, जो महिलाएं मांग में लंबा सिंदूर लगाती है उनके पति को खूब मान-सम्मान मिलता है।

- महिलाए इस बात का बेहद ही ख्याल रखे की बिना स्नान करें सिंदूर कभी न लगाए। साथ ही किसी दूसरी महिला का सिंदूर ना लगाएं और किसी को अपना सिंदूर दें। इससे पति का प्यार बंट जाता है।

- कई बार महिलाएं जमीन पर गिरे हुए सिंदूर को डिब्बी में भरकर यूज कर लेती हैं, लेकिन ऐसा करना अपशगुन होता हैं। सिंदूर अगर जमीन पर गिर जाए तो वो अपवित्र हो जाता हैं। इसे दोबारा यूज नहीं करना चाहिए।

- नवविवाहित महिलाएं इस बात का खास ख्याल रखे की जो सिंदूर उन्हें शादी के समय मिला है उसी को कुछ दिनों तक लगाए और उस सिंदूर को संभाल कर रखें।

- शास्त्रों के अनुसार, सिंदूर मांग में दिखाई भी देना चाहिए। सिंदूर छिपाने से पति को मान-सम्मान नहीं मिलता।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com