अशोक के पत्तो को बंदरवाल के रूप में लगाये मुख्य द्वार पर होगी नकारात्मकता दूर, पढ़िए
By: Kratika Sun, 17 Sept 2017 1:19:27
हिन्दू धर्म में कई ऐसे पेड़-पौधों का जिक्र है जिन्हें अलौकिक शक्तियां प्राप्त हैं। पीपल, बरगद और अशोक, कुछ ऐसे ही वृक्षों के नाम हैं जो हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखते हैं. अशोक वृक्ष को हिन्दू धर्म में काफ़ी पवित्र, लाभकारी और विभिन्न मनोरथों को पूर्ण करने वाला माना गया है. हमारे घर और आसपास बड़ी आसानी से मिलने वाले अशोक के पेड़ में कितने चमत्कारिक गुण हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में.
# अशोक के वृक्ष की जड़ शुभ मुहूर्त में लाकर विधिपूर्वक पूजन कर धारण करें या पूजा स्थल में रखें, तो धन की कमी नहीं होती.
# अशोक के पत्ते घर के दरवाजे पर बंदरवाल के रूप में लगाए जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिस घर के मुख्य द्वार पर अशोक के पत्तों की बंदरवाल लगी होती है, वहां किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं होता है.
# घर में पति-पत्नी के बीच अगर तनाव रहता हो, लड़ाई-झगड़े होते हों तो अशोक के 7 पत्ते घर में देवी-देवताओं की प्रतिमा के सामने रखें. जब भी पत्ते सूख जाएं तो दूसरे 7 पत्ते रखें. सूखे हुए अशोक के पत्तों को पीपल के वृक्ष की जड़ों में डाल दें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है.
# अशोक के पेड़ पर यदि प्रतिदिन जल चढ़ाया जाये तो उस गृह में मां भगवती कृपा विद्यमान रहती है. उस मकान में रोग, शोक, गृह कलेश अशान्ति आदि समस्यायें न के बराबर रहती है. इस पेड़ पर जो जातक नित्य जल अर्पित करता है. उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
# तांबे की ताबीज में अशोक के बीज धारण करने से लगभग हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. ना तो व्यक्ति को धन से जुड़ी कोई दिक्कत आती है और ना ही उसकी गरिमा कम होती है.
# यदि व्यक्ति किसी महत्त्वपूर्ण कार्य से जा रहा है तो अशोक वृक्ष का एक पत्ता अपने सिर पर धारण करके जाए, इससे कार्य में अवश्य सफलता मिलेगी.