इंसान का स्वभाव बताती हैं उंगलियों की बनावट, जानें कैसे लगाए इसका पता

By: Ankur Tue, 31 Dec 2019 07:43:22

इंसान का स्वभाव बताती हैं उंगलियों की बनावट, जानें कैसे लगाए इसका पता

आपने देखा ही होगा कि हस्तरेखा ज्योतिष की मदद से किसी भी व्यक्ति के भूत, वर्तमान और भविष्य का पता लगाया जा सकता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष की ही एक विद्या हैं समुद्रशास्त्र जिसमें व्यक्ति की शारीरिक संरचना को देखकर उसके स्वभाव के बारे में आंकलन किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए हथेली की उंगलियों की बनावट से इंसान के स्वभाव के बारे में बताने की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- अपनी हथेली को फैला कर देखने पर यह देखें कि उंगलियों किस अवस्था में हैं। यदि सभी अंगुलियां अलग-अलग हैं तो इसका अर्थ है कि हर पर्वत संतुलित अवस्था में है। इसका अर्थ है, ग्रहों की स्थिति कुल मिलाकर अनुकूल है जो आपके लिए शुभ फलदायक है।

- यदि सभी उंगलियां एक दूसरे की ओर झुकी हैं तब ऐसा व्यक्ति लचीले स्वभाव का होता है। यदि सभी उंगलियों का झुकाव मध्यमा की ओर है तो उनमें शनि पर्वत के गुण तथा विशेषताएं बढ़ जाती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,human nature,palmistry,sanudra shashtra,nature by hand fingers ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, इंसान का स्वभाव, समुद्र शास्त्र, उँगलियों से स्वभाव

- अनामिका उंगली सीधी और लंबी होने पर व्यक्ति धन कमाने के मामले में काफी भाग्यशाली रहता है।

- जिस व्यक्ति की तर्जनी अंगुली का झुकाव अंगूठे की ओर होता है उनमें अहंकार का भाव कम होता है। मध्यमा की ओर इस उंगली का झुकाव होने पर व्यक्ति खुले मिजाज का होता है।

- मध्यमा उंगली का झुकाव तर्जनी की ओर होने पर व्यक्ति गंभीर स्वभाव का होता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी काम बहुत ही सोच विचार कर करते हैं। ऐसे व्यक्ति में अहंकार की भावना कम रहती है।

- जिस व्यक्ति की छोटी उंगली का झुकाव अनामिका उंगली की ओर होता है वह स्वार्थी स्वभाव का होता है। वहीं छोटी उंगली का झुकाव हथेली के बाहर की ओर होतो यह लापरवाह स्वभाव की ओर इशारा करता है

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com