सावन के दिनों में शिव पूजन से दूर होगी सभी ग्रह बाधाएं, जानें कैसे

By: Ankur Fri, 17 Aug 2018 3:10:45

सावन के दिनों में शिव पूजन से दूर होगी सभी ग्रह बाधाएं, जानें कैसे

भगवान शिव को देवों के देव महादेव के नाम से भी जाना जाता हैं। क्योंकि देवतागण भी भगवान शिव की पूजा-आराधना करते हैं और अपने कष्टों को दूर करने के लिए शिव का आशीर्वाद चाहते हैं। सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती हैं। यहाँ तक कि सभी ग्रह-दोषों से भी छुटकारा मिलता हैं। अगर आपके जीवन में भी कोई ग्रह बाधा हो तो आप सावन के इस पवित्र महीने में भगवान शिव की पूजा कर इन ग्रह बाधाओं से मुक्ति पा सकते हैं। किस तरह आइये हम बताते हैं आपको।

shiv pooja,sawan shiv pooja,sawan pooja,pooja ,ग्रह-दोषों ,सावन,शिव पूजा,सावन 2018

* यदि जातक को चंद्रबाधा है, तो प्रत्येक सोमवार शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करें। साथ ही सोमवार का व्रत भी करें।
* मंगल से संबंधित बाधाओं के निवारण के लिए गिलोय की जड़ी-बूटी के रस से शिव का अभिषेक करना लाभप्रद रहता है।
* जिन जातकों को बुध संबंधित परेशानी हो वे उसे दूर करने के लिए विधारा की जड़ी के रस से शिव का अभिषेक करें तो आशातीत लाभ होता है।
* बृहस्पति से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक बृहस्पतिवार को हल्दी मिश्रित दूध शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए।
* यदि जातक अपने शुक्र ग्रह को अनुकूल बनाना चाहते हैं, तो पंचामृत एवं घृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।
* शनि बाधा से पीड़ित जातकों को बाधा निवारण के लिए गन्ने के रस एवं छाछ से शिवलिंग का अभिषेक करें।
* इसी प्रकार से राहु-केतु से मुक्ति के लिए कुश और दूर्वा को जल में मिलाकर शिव का अभिषेक करने से लाभ होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com