साल 2020 में होगी मनचाहे वर की चाहत पूरी, लड़कियां करें ये 5 काम
By: Ankur Sat, 04 Jan 2020 07:33:05
हर मां-बाप की चाहत होती हैं कि उनकी संतान की शादी बड़ी धूमधाम से की जाए, खासतौर से एक बेटी के पेरेंट्स की। लड़कियां भी चाहती हैं कि उन्हें उनका मनचाहा वर मिले। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि जब लम्बे समय तक शादी नहीं हो पाती हैं तो यह चिंता का विषय बनने लगता हैं। ऐसे में लड़कियों को जरूरत होती हैं कुछ ज्योतिषीय उपायों को अपनाने की जो उनकी चाहत को पूरा करे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से साल 2020 में आपकी मनचाहे वर की चाहत पूरी होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
लाल कपड़े पहने
अगर किसी लड़की के घर वाले उसके रिश्ते की बात करने जा रहे हो तो उस दिन लड़की को रेड कलर के कपड़े पहनने चाहिए। उन लोगों को अपने हाथों से मीठा खिला कर लड़के वालों के यहां भेजना चाहिए। हो सके तो इस दौरान लड़की को अपने बाल खुले छोड़ने चाहिए।
केले के पेड़ की करें पूजा
अच्छा और मनचाहा वर पाने के लिए लड़कियों को गुरूवार के दिन भगवान बृहस्पति और केले के वृक्ष के आगे शुद्ध देसी घी का दीया जलाना चाहिए। साथ ही में केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों का जाप करना चाहिए। हो सके तो व्रत भी रखें।
दुर्गा सप्तशती का करें पाठ
विवाह के रास्ते खोलने के लिए लड़की को रोज सुबह जल्दी उठ कर नहाना और साफ कपड़े पहनने चाहिए। घर पर या मंदिर में जाकर धूप-दीप जलाकर दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए।
शिव जी के व्रत रखें
विवाह योग्य लड़कियों को भगवान शिव जी के 16 सोमवार के व्रत रखने चाहिए। इन्हें आप नए साल के पहले महीने से ही शुरू कर सकती हैं। इन व्रत को हमेशा शुक्ल पक्ष के पहले सोमवार को ही शुरू करना चाहिेए। नियमित रूप से मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाकर व्रत की कथा पढ़कर शिव जी और माता गौरा का आशीर्वाद लेना चाहिए।
पानी में हल्दी डाल करें स्नान
जिन लड़कियों की शादी होने में देरी हो रही है उन्हें रोज नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से इनके शादी के संयोग जल्दी से खुलते है।