मिथुन राशिफल 5 फरवरी: माता के स्वास्थ्य की तरफ से चिंता बनी रहेगी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 05 Feb 2020 07:55:13
समय तेजी से बदल रहा है। आज अपनी किसी योजना को लेकर आप मन ही मन उत्साहित रहेंगे। कोई काम शुरू कर सकते हैं या अधूरे पड़े किसी काम को दुबारा गति दे सकते हैं। खर्चों से आप परेशान रहेंगे। जितना आप सोच रहे हैं, उससे भी ज्यादा खर्चा होगा। स्थानीय भागदौड़ हो सकती है परन्तु उसका कोई बड़ा लाभ नहीं होगा। माता के स्वास्थ्य की तरफ से चिंता बनी रहेगी। उनकी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही आप कोई बड़े निर्णय लें। छोटी यात्राएं लाभदायक हो सकती हैं, आप उन्हें व्यावसायिक यात्राओं में बदल दें। व्यवसाय में विरोध को लेकर थेाड़ी बहुत चिंता रहेगी। आप अपने काम पर तो ज्यादा ध्यान देंगे, उसी में भलाई है। बाहरी सम्पर्क लाभ दे सकते हैं। दूसरे शहरों से लेनदेन सुधरेगा। आज अन्य बाहरी लोगों से भी मिलना हो सकता है।