मिथुन राशिफल 23 फरवरी: आज बहुत अधिक खर्चे होने की सम्भावना
By: Priyanka Maheshwari Sun, 23 Feb 2020 07:50:49
आज बहुत अधिक खर्चे होने की सम्भावना है। कुछ खर्चे तो मजबूरी के हैं, जिन पर आपका कोई नियंत्रण नहीं नहीं रहेगा। अन्य लोगों के ऊपर भी खर्चा कर सकते हैं। दैनिक लाभ बढेगा और ऋणों के पुनर्भुगतान में आपको मदद रहेगी। कामकाज बहुत बकाया है और भागदौड़ में ही आपका दिन बीत जाएगा। फि भी दो या तीन काम सम्पन्न कर लेने की प्रसन्नता आपको रहेगी। यात्रा लाभदायक हो सकती है परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करें। भाई-बहिनों से आप सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं परन्तु वास्तविक रूप में उनसे सहयोग मिलने की सम्भावना कम ही है। आज सिरदर्द या रक्तचाप संबंधी समस्या सता सकती है परन्तु संध्या के बाद समय थोड़ा अनुकूल रहेगा और नींद भी गहरी आएगी। किसी रिश्तेदार की मदद करने का दिन है।
इन आसान उपायों से जीवन में आएगा सौभाग्य, होगी धन की वर्षा
सोना लेकर आता हैं जीवन में शुभ संकेत, जानें इसके बारे में
वार के अनुसार करें ये उपाय, धन प्राप्ति के साथ मिलेगी काम में सफलता
पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम में लगाएं ये 5 तस्वीरें