ये चमत्कारी चीजे हमेशा रखे अपने पर्स में, नहीं होगी कभी धन की कमी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 27 Jan 2018 5:36:44

ये चमत्कारी चीजे हमेशा रखे अपने पर्स में, नहीं होगी कभी धन की कमी

ज्यादा से ज्याद पैसा कमाने की लालसा हर किसी की होती है और हर कोई चाहता है कि उसके पास उसके पास धन की कमी न हो। जिसके लिए वह कठिन से कठिन मेहनत करता है। लेकिन कई बार मेहनत करने के बाद भी उसके पास पैसा नहीं टिकता है। समुद्र शास्त्रों में बताया गया है कि पर्स में रखी वस्‍तुओं का धन पर काफी प्रभाव पड़ता है। अगर आप चाहतें है कि आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे तो आपको कुछ नियमों का पालन करना चाहिए। पर्स में कुछ खास चीजें रखने से बरकत होती है तो कुछ चीजें नकारात्‍मकता को बढ़ाती हैं। आइए जानते हैं कि पर्स में किन चीजों को रखने से फायदा होता है

# अपने बटुए में धन की देवी मां लक्ष्मी की तस्वीर रखिए। मां लक्ष्मी की कृपा से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा। इस उपाय से बरकत बनी रहती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता।

# अपनी जेब में कमल गट्टे यानि कमल के बीज रखने से आपको कभी पैसे की कमी नहीं होगी। माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है।

wallet,wallet with money,attract money tips,jyotish ,ज्योतिष,पर्स,पर्से में रखें ये चीजें,जेब में रखें

# भगवान विष्‍णु का वास माने जाने वाले पीपल के पत्‍ते को अभिमंत्रित कर पर्स में रख सकते हैं।

# पर्स में अक्षत (साबुत चावल) रखने के भी बड़े फायदे हैं। कहते हैं कि पर्स में थोड़े से चावल एक कागज की पुड़िया बनाकर अपने पर्स में रख लें इससे फिजूलखर्ची रुक जाती है।

# आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहे इसके लिए अपने पर्स में छोटे आकार का श्री यंत्र रख सकते हैं। लेकिन पर्स में रखने से पहले इसका विधि-विधान पूर्वक पूजन अवश्य करना चाहिए।

# पर्स में छोटा सा शीशा रखने से भी धन की बचत होती है। आपका पैसा फिजूल की जगह खर्च नहीं होता और नौकरी में भी तरक्की होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com