अपनाए ये 4 वास्तु टिप्स, खुशियों भरी होगी नए साल की शुरुआत
By: Ankur Wed, 01 Jan 2020 07:48:00
साल 2020 की शुरुआत हो चुकी हैं जिससे लोगों को कई नई उम्मीदें और ख्वाहिश होती हैं कि आने वाला यह साल हमारे जीवन में खुशियां और सफलता लेकर आएगा। क्योंकि कई बार देखा गया हैं कि लोग मेहनत तो करते हैं लेकिन उसके मुताबिक उन्हें सफलता नहीं मिल पाती हैं जिसका कारण कुछ वास्तुदोष भी हो सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वास्तु उपाय लेकर आए हैं जो इस नए साल में आपके जीवन में खुशियां लेकर आए। तो आइये जानते हैं इन वास्तु टिप्स के बारे में।
दरारें और दाग-धब्बे
नए साल में सबसे पहले घर की दीवारों पर पड़ीं दरारें और दाग-धब्बे दूर करवाएं। घर में लगे जाले, टूटी हुई खिड़कियां आपके जीवन में परेशानियों की वजह बनती हैं। ऐसे में घर की दीवारों को ठीक करवाना न भूलें।
रसोई घर को सुधारें
रसोई घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, ऐसे में मां को प्रसन्न करने के लिए रसोई घर में लाल,पीला या नारंग रंग का ही ज्यादा इस्तेमाल करें। साथ ही रसोई घर को अच्छी तरह साफ रखें।
दक्षिण-पश्चिम कोना
जिन लोगों को रात के वक्त भूत-प्रेत जैसी बुरी चीजें परेशान करती हैं, उन्हें घर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर ध्यान देना चाहिए। घर का यह कोना शनि देव से जुड़ा होता है। ऐसे में घर के इस कोने की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। कपड़ों और अन्य जरुरी चीजों घर के इस कोने में बिखेरने से बचें।
उत्तर-पश्चिम कोना
घर के इस कोने को चंद्रमा का स्थान माना जाता है। अगर आप घर के इस कोने में चीजें बिखेरकर रखते हैं तो आप ज्यादातर बेचैनी महसूस करते हैं। घर के इस कोने को आप गेस्ट रुम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कोने में गेस्ट रुम बनवाने से घर आने वाले मेहमानों के साथ आपके रिश्ते मजबुत बनेंगे।