हरियाली तीज और सोमवार, अनोखा योग, इन 4 राशियों पर रहेगी भोले बाबा की कृपा
By: Megha Mon, 13 Aug 2018 2:47:20
आज सावन का तीसरा सोमवार है। बहुत से लोग ऐसे है जो सावन के सोमवार करते है या पूरे महीने व्रत रखते है। सावन का यह तीसरा सोमवार बहुत ही खास है क्यूंकि इस दिन सोमवार भी है और हरियाली तीज भी। इस दिन किए गये व्रत से बहुत से लाभ मिलते है। खास बात यह है की इस दिन कुछ राशियों पर अच्छा असर पड़ने वाला है जिसके बारे में आज हम आपको बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में
* मेष राशि
प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।
*सिंह राशि
ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे।
*वृश्चिक राशि
किसी समारोह में आप हीनता-बोध का शिकार हो सकते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए सकारात्मक सोच का सहारा लें। इसके बिना आप आत्मविश्वास हासिल नहीं कर सकते हैं। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे।
* वृष राशि
स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें।