सेहत ही नहीं सफलता भी दिलाएंगे ड्रायफ्रूट्स, दिन के अनुसार करें इनका सेवन
By: Ankur Wed, 11 Dec 2019 08:17:14
सर्दियों का मौसम हैं और सभी इन दिनों में ड्रायफ्रूट्स खाना पसंद करते है ताकि प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत किया जा सकें और सेहत बनाई जा सकें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत दिलाने वाले ड्रायफ्रूट्स आपको सफलता भी दिला सकते हैं। जी हां, ज्योतिष की दृष्टि से भी इनका विशेष महत्व है और इन्हें सुबह खाने से दिन शुभ और सफलतादायक होता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस दिन कौनसा ड्रायफ्रूट् खाना आपके लिए शुभ रहेगा।
सोमवार : 4 काजू
मंगलवार : 7 किशमिश
बुधवार : 5 पिस्ता और 1 बादाम
गुरुवार : 3 धागे केसर के
शुक्रवार : 5 मिश्री दाने और खोपरा
शनिवार : 3 अंजीर
रविवार : 5 अखरोट