सपनों से जुड़े संकेत जो बताते है मिलने वाला है आपका पार्टनर

By: Ankur Tue, 19 June 2018 11:07:44

सपनों से जुड़े संकेत जो बताते है मिलने वाला है आपका पार्टनर

सपनों की दुनिया हर इंसान को अच्छी लगती हैं क्योंकि उसमें अगर कुछ शुभ दिखे तो अच्छा लगता है और अशुभ दिखे तो सपना है कहकर भुला दिया जाता हैं। लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक हर सपने का अपना मतलब होता हैं जो कि शुभ्ब भी हो सकता है अशुभ भी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे सपनों के बारे में जो संकेत देते हैं कि आपकी जिंदगी में आपका साथ निभाने वाला पार्टनर आपको जल्द ही मिलने वाला हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे सपनों के बारे में जो बताते हैं कि मिलने वाला है आपका पार्टनर।

* सपने में सोने के आभूषण उपहार में मिले तो समझें कि शीघ्र शादी होने जा रही है।

* प्रेमी युगल स्वप्न में यदि अपने आपको बगीचे में घूमता हुआ देखे तो प्रेम-प्रसंग में शीघ्र सफलता मिलती है।

dreams,astrology about dreams,astrology tips ,स्वप्न,जीवन मन्त्र

* सपने में मोर पंख या बांसुरी देखना शीघ्र उत्तम परिणय सूत्र में बंधने की निशानी है।

* सपने में यदि कोई युवती अपने प्रेमी या किसी युवक के साथ घूमते हुए दिखाई दे तो यह समझे कि शीघ्र उसके घर शहनाई बजने वाली है।

* सपने में कशीदाकारी हुए कपड़े या वस्त्र को देखने पर सुंदर एवं सुशील स्त्री की प्राप्ति हो सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com