राशि के अनुसार करें करवा चौथ पर अपना श्रृंगार, मिलता हैं देवताओं का आशीर्वाद

By: Ankur Mundra Wed, 04 Nov 2020 08:12:05

राशि के अनुसार करें करवा चौथ पर अपना श्रृंगार, मिलता हैं देवताओं का आशीर्वाद

आज 4 नवंबर को कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी हैं जो कि करवा चौथ व्रत के लिए जाना जाता हैं। यह व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता हैं जिसमें वे अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। हर महिला चाहती हैं कि उनका व्रत अच्छे से पूरा हो और उन्हें इसका पूर्ण लाभ मिले। इसलिए पूजा में शामिल होने के लिए महिलाएं अच्छे से श्रृंगार करती हैं। लेकिन अगर आप राशि के अनुसार श्रृंगार करती हैं तो यह शुभ फलदायी होता हैं और आपको देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। तो आइये जानते हैं राशिनुसार कैसे करें अपना श्रृंगार।

मेष

आपको करवा चौथ पर लाल रंग की साड़ी, सूट या लहंगा पहनना चाहिए। आपके लिए यह शुभ रहेगा।

वृषभ

करवा चौथ पर सिल्वर या लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पति के प्यार में कमी नहीं आती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020,makeup according to the zodiac ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020, राशि के अनुसार श्रृंगार

मिथुन

इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर हरे रंग की साड़ी, सूट या लहंगा पहना चाहिए और इसी रंग की चूड़ियां पहनकर पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको बुध देव का आशीर्वाद मिलेगा।

कर्क

इस राशि की महिलाओं को लाल में सफेद बॉर्डर या सफेद साड़ी में लाल बॉर्डर की साड़ी के साथ रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनना आपके लिए शुभ रहेगा।

सिंह

इस राशि की महिलाओं को लाल, नारंगी और गोल्डन रंग के कपड़े पहनकर पूजा कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको करवा माता का वरदान जल्द ही मिल सकता है।

कन्या

इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर लाल, हरा या गोल्डन रंग की साड़ी, सूट या लहंगा पहनकर पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से इन महिलाओं को पूजा का शुभ फल मिल सकता है।

तुला

करवा चौथ पर लाल, सिल्वर या गोल्डन रंग के कपड़े व चूड़ियां पहनकर पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से इन्हें पूजा का शुभ फल तुरंत प्राप्त हो सकता है। करवा चौथ व्रत के इन नियमों के बिना पूरी नहीं होती पूजा, जरूर जान लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,karva chauth,karva chauth special,karva chauth 2020,makeup according to the zodiac ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, करवा चौथ, करवा चौथ स्पेशल, करवा चौथ 2020, राशि के अनुसार श्रृंगार

वृश्चिक

करवा चौथ पर लाल, मैरून या गोल्डन रंग के कपड़े पहनकर करवा चौथ की पूजा करनी चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच प्यार भी बढ़ेगा।

धनु

इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर पीले या आसमानी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए। ऐसा करना इन महिलाओं के दांपत्य जीवन में शुभ फल प्रदान कर सकता है।

मकर

इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से इनके वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

कुंभ

करवा चौथ पर नीले या फिर सिल्वर रंग के कपड़े और ज्वैलरी पहनकर पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से इन्हें पूजा का शुभ फल प्राप्त हो सकता है।

मीन

आपको करवा चौथ पर लाल या गोल्डन रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा। इसके साथ ही गोल्डन कलर की चूड़ियां पहनना भी आपके लिए शुभ रहेगा।

ये भी पढ़े :

# Karwa Chauth Sargi 2020: करवा चौथ पर सरगी में खाएं ये 5 चीजें, पूरे दिन बनी रहेगी एनर्जी, नहीं लगेगी भूख-प्यास

# करवा चौथ के दिन महिलाएं ना करें ये गलतियां, रिश्तों पर पड़ता हैं बुरा असर

# करवा चौथ के दिन रखें इन वास्तु नियमों का ध्यान, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियां

# राशि अनुसार करें करवा चौथ पर कपड़ों के रंग का चुनाव, जानें पूजन विधि और मंत्र भी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com