सप्ताह में वार के अनुसार रोज सुबह करें ये काम, जीवन होगा सुखमय और भाग्यशाली

By: Ankur Thu, 16 Jan 2020 06:32:27

सप्ताह में वार के अनुसार रोज सुबह करें ये काम, जीवन होगा सुखमय और भाग्यशाली

हर व्यक्ति अपने सुखमय जीवन की कामना करता हैं और चाहता हैं कि रोज उसे हर काम में सफलता हासिल हो। इस सफलता को पाने के लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत करता हैं और चाहता हैं कि उसकी प्रगति होती रहे। ऐसे में मेहनत के साथ अच्छी किस्मत की भी जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सप्ताह के हर दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिन्हें सुबह घर से निकलते वक्त किया जाए तो सभी कामों में सफलता हासिल होती हैं एवं सुखमय और भाग्यशाली जीवन प्राप्त होता हैं। तो आइये जानते हैं इन उओपयों के बारे में।

सोमवार : इस दिन लाइनिंग या चौकड़ी (चेक्स) वाला वस्त्र पहनें एवं कांच में अपना चेहरा देखकर घर से निकलें।

मंगलवार : मंगलवार के दिन लाल या गुलाबी वस्त्र पहनें एवं घर से गुड़ खाकर निकलें।

बुधवार : बुधवार के दिन हरा वस्त्र पहनें एवं घर से धनिया खाकर निकलें।

गुरुवार : गुरुवार के दिन सफेद वस्त्र या पीला पहनें एवं घर से जीरा खाकर निकलें।

शुक्रवार : शुक्रवार के दिन सफेद या हल्का पीला वस्त्र पहनें एवं घर से दही खाकर निकलें।

शनिवार : शनिवार के दिन काला वस्त्र पहनें एवं घर से अदरक खाकर निकलें।

रविवार : रविवार के दिन नीला वस्त्र पहनें एवं घर से पान या घी खाकर निकलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com