प्रदोष के समय महादेव करते हैं कैलाश में नृत्य, इन उपायों से पूरे होंगे आपके सभी काम
By: Ankur Mon, 23 Dec 2019 07:48:41
आज इस साल का अंतिम प्रदोष व्रत हैं जो कि सोमवार को होने के कारण सोम प्रदोष के रूप में जाना जाता हैं। आज के दिन माना जाता हैं कि सभी शक्तियां शिवलिंग में समा जाती हैं और इस वजह से शिवलिंग के दर्शन मात्र से ही सर्व जन्मों के पाप मिट जाते हैं। आज के दिन भगवान शिव प्रदोष के समय में कैलाश पर्वत के रजत भवन में नृत्य करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आज के दिन किए जाए तो आपके सभी काम पूरे हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- नुकसान से बचने के लिए सफ़ेद शिवलिंग पर पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं।
- प्रोफेशनल सक्सेस के लिए सफ़ेद शिवलिंग पर 11 अक्षत चढ़ाएं।
- एजुकेशन में सक्सेस के लिए सफ़ेद शिवलिंग पर चढ़े चंदन से नोटबुक पर तिलक करें।
- बिज़नेस में सफलता के लिए अक्षत हाथ में लेकर श्रीं सोमेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें।
- नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सफ़ेद शिवलिंग पर चढ़े 4 काजू घर की वायव्य कोण में छुपाकर रखें।
- गुड हेल्थ के लिए सफ़ेद शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
- गुडलक के लिए सफ़ेद शिवलिंग पर गौघृत का दीपक करें।
- विवाद टालने के लिए सफ़ेद शिवलिंग पर आंकड़े का फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें।
- पारिवारिक खुशहाली के लिए संध्या के समय घर के ईशान कोण में 13 मुखी दीपक करें।
- लव लाइफ में सक्सेस के लिए कर्पूर से अक्षत जलाकर सफ़ेद शिवलिंग की आरती करें।
- मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए दंपत्ति पारद शिवलिंग पर 13 सफ़ेद फूल चढ़ाएं।