इन 6 उपायों से करें शनिदेव को प्रसन्न, साढ़े साती में मिलेगी राहत

By: Ankur Sat, 08 Feb 2020 06:37:14

इन 6 उपायों से करें शनिदेव को प्रसन्न, साढ़े साती में मिलेगी राहत

शनि के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही शनि की साढ़ेसाती शुरू हो गई थी जिसका असर कई राशियों पर पड़ा हैं। शनिदेव की तिरछी दृष्टि से व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए बेहतरीन होता हैं। शनिदेव को प्रसन्न कर परेशानियों में राहत पाई जा सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप शनिदेव को प्रसन्न कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord shani,saturday remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिदेव, शनिवार के उपाय, शनि के उपाय

- शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि जो आपकी पूजा करेगा मेरी भी कृपा उस पर रहेगी। हनुमान जी की शुभ अर्चना करें। बंदरों को गुड चना खिलाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें।

- यदि सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ के पास दिया जलाया जाए, तो शनिदेव की कृपा दृष्टि होने लगती है। पेड़ किसी मंदिर में लगा हो अगर ऐसे पीपल के पेड़ में सूर्य अस्त होते समय दीया जलाया जाए, शनि के महादोष समाप्त होने लगते हैं।

- शनिदेव को नीले रंग के फूल चढ़ाएं। शनिवार को दान पुण्य करने से भी शनि की कृपा बनती है। इसके अलावा मन साफ रखें, गलत विचार मन में ना लाएं और किसी पर अत्याचार ना करें। दूसरों की मदद करें शनिदेव न्याय के देवता हैं, ऐसे में वो अपने भक्तों के साथ हमेशा अच्छा ही करते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord shani,saturday remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिदेव, शनिवार के उपाय, शनि के उपाय

- शनिवार के दिन सुबह उठकर होकर स्नान करें, उसके बाद एक कटोरी तेल से भरें और उस तेल में अपना चेहरा देखें और फिर उस तेल को शनिवार को ही किसी गरीब या जिसे जरूरत हो उसे दान कर दें। वैसे भी शनिवार को तेल का दान करना शनिदेव को प्रसन्न करने का उपाय बताया गया है।

- अगर आप फूल नहीं चढ़ा सकते, दीप नहीं जला सकते और सुबह तेल दान नहीं कर सकते, तो आप रुद्राक्ष की माला लेकर एक सौ आठ बार 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जप करें, शनिदेव की कृपा बनेगी और कष्ट दूर होंगे।

- अक्सर लोगों की आदत होती है कि जानवरों को मारते, पीटते हैं जबकि ऐसा करना हर लिहाज से गलत है। जानवरों को प्रताड़ित करना शास्त्रों में भी पाप माना गया है, ऐसे लोगों को शनिदेव कभी माफ नहीं करते। काले कुत्ते को रोटी, काली गाय की पूजा, काली चींटी को आटा, काली मछली को आटे की गोली जैसे उपाय शनिदेव को प्रसन्न करेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com