घर में सुख-शांति के लिए दशहरे पर जरूर करें ये 7 काम, आएगी खुशियां

By: Ankur Mundra Fri, 23 Oct 2020 08:02:12

घर में सुख-शांति के लिए दशहरे पर जरूर करें ये 7 काम, आएगी खुशियां

नवरात्रि का पावन पर्व जारी हैं और इसके बाद दशहरा आने वाला हैं। दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए जाना जाता हैं। इस दिन बुराई के प्रतीक रावण का दहन कर खुद के अंदर की कमियों को भी दूर किया जाता हैं। शास्त्रों में इस दिन का बड़ा महत्व बताया गया हैं जो आपके जीवन से नकारात्मकता का अंत कर घर में सुख-शांति और खुशियां लाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको दशहरे पर किए जाने वाले कुछ काम बताने जा रहे हैं जो आपकी सभी परेशानियों को दूर करने का काम करेंगे।

रावण दहन की लकड़ी

ज्योतिषों के अनुसार, रावण दहन के बाद बची हुई लकड़ियों को घर में लाकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख देना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं करती। साथ ही घर पर कोई भी तंत्र-मंत्र काम नहीं करता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,dussehra,dussehra special,dussehra2020,maa durga ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, दशहरा, दशहरा स्पेशल, दशहरा 2020, मां दुर्गा, दशहरा उपाय

बनी रहती है देवी-देवताओं की कृपा

दशहरे पर मीठे दही के साथ शमी के पेड़ की अपराजिता मंत्रों से पूजा करें। इससे घर पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहेगी और आपको सफलता व उन्नति भी मिलेगी।

गुप्त दान से होगा फायदा

लंका दहन के बाद किसी गरीब को गुप्त दान दें। साथ ही नई झाड़ू को मंदिर में किसी ऐसी जगह रख दें, जहां उसे कोई देख ना सके। इससे धन संबंधी सभी परेशानियां दूर होगी।

घर में आती है सुख-शांति

रावण दहन से पहले घर के उत्तर-पूर्व में कुमकुम, चंदन और लाल फूल से अष्टदल कमल की तस्वीर बनाएं और पूजा करें। फिर इनकी पूजा के बाद शमी के पेड़ की पूजा करके उसकी थोड़ी मिट्टी तिजोरी या पूजा स्थल पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में हमेशा सुख व समृद्धि बनी रहती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,dussehra,dussehra special,dussehra2020,maa durga ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, दशहरा, दशहरा स्पेशल, दशहरा 2020, मां दुर्गा, दशहरा उपाय

कोर्ट कचहरी के काम में मिलती है सफलता

शाम के समय शमी के पेड़ की पूजा करके उसके पास देसी घी का दिया जलाएं। ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा। माना जाता है कि इससे कोर्ट-कचहरी के काम में सफलता मिलती है।

नौकरी में मिलती है सफलता

पूजन के बाद 10 फल गरीबों में बांट दें और ओम विजयायौ नम: मंत्र का जाप करें। इससे आपको मनोकामना पूरी हो जाएगी और नौकरी व बिजनस में सफलता भी मिलेगी।

धन संबंधी समस्या होगी दूर

धन प्राप्ति के लिए दशहरे के दिन से 43 दिनों तक किसी कुत्ते को हर रोज बेसन के लड्डू खिलाएं। ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़े :

# नवरात्रि 2020 : आज का दिन मां कालरात्रि को समर्पित, अकाल मृत्यु से बचने के लिए जानें पूजनविधि और मंत्र

# नवरात्रि 2020 : कन्याओं को इन 6 चीजों का दान मातारानी को करता हैं प्रसन्न

# नवरात्रि 2020 : आज होनी हैं मां कात्यायनी की पूजा, जानें इसकी पूजन विधि और महत्व

# नवरात्रि 2020 : लाल किताब के उपाय दिलाएंगे आपको अपार धन, मिलेगी मां भवानी की विशेष कृपा

# नवरात्रि 2020 : आज किया जाता हैं मां स्‍कंदमाता का पूजन, जानें इसकी विधि और महत्व

# नवरात्रि 2020 : पान के पत्ते से किया जाता हैं देवी को नमन, जानें इसका महत्व

# नवरात्रि 2020 : कन्या पूजन के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा पूर्ण लाभ

# नवरात्रि 2020 : मातारानी के इन पावन दिनों में रखें इन बातों का विशेष ध्यान, क्या करें और क्या न करें

# नवरात्रि 2020 : मातारानी के इन नौ दिनों में कर लें ये 5 उपाय, दूर होगी जीवन की समस्याएं

# नवरात्रि 2020 : बन रहा बुधदित्य योग, जानें किस राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला हैं

# नवरात्रि 2020 : प्रथम दिन पर ही करें कौड़ियों से जुड़े ये उपाय, धन संबंधित सभी परेशानियों का होगा अंत

# नवरात्रि 2020 : मां दुर्गा की आराधना में जौ अनिवार्य, आने वाले वक्त का देते हैं संकेत

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com