नया साल आने से पहले कर लें ये 5 काम, दुर्भाग्य बदलेगा सौभाग्य में

By: Ankur Mon, 18 Nov 2019 07:50:50

नया साल आने से पहले कर लें ये 5 काम, दुर्भाग्य बदलेगा सौभाग्य में

कुछ समय बाद नया साल आने वाला हैं और इसके आगमन की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। नया साल अपने साथ नई ऊर्जा लेकर आता हैं। हर कोई चाहता हैं कि नया साल उसके लिए शुभ समय लेकर आए। ऐसे में आपको भी जरूरत होती हैं कि कुछ बदलाव लेकर आया जाए। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपका दुर्भाग्य बदलकर सौभाग्य में तब्दील हो जाएगा। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

घर की साफ सफाई

जिस तरह से दिवाली पर हम साफ-सफाई और रोशनी से घर पर माता लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करते हैं उसी प्रकार नए साल में घर और दुकान में नीला, सफेद और पीले रंग का प्रयोग करना बहुत शुभ होता है। बेकार चीजों को बाहर निकाल दें। उत्तर दिशा में कभी भी बेकार और पुरानी हो चुकी चीजों को नहीं रखना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,tips for good luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वास्तु टिप्स, सौभाग्य के टिप्स

एक पौधा जरूर लाएं

पेड़ पौधे तरक्की और समृद्धि के प्रतीक होते हैं। ऐसे में नये साल के शुरू होने से पहले अपने दुकान या घर पर मनी प्लांट और तुलसी का पौधा लगाएं। वहीं पहले से मौजूद मनी प्लांट और तुलसी के पौधे की साफ सफाई जरूर करें।

मंदिर का स्थान

नए साल पर दुकान और घर के मंदिर का विशेष ध्यान देना चाहिए। वास्तुनुसार मंदिर को घर के ईशान दिशा में रखना शुभ होता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,tips for good luck ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वास्तु टिप्स, सौभाग्य के टिप्स

घर लाए लाफिंग बुद्धा

चाइनीज वास्तुशास्त्र में लाफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ और समृद्धिकारक माना गया है। ऐसे में नए साल पर अपनी किस्मत को चमकाने के लिए लाफिंग बुद्धा घर लाएं। लाफिंग बुद्धा को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से फायदा मिलता है।

घर और दुकान का मुख्य द्वार

वास्तुशास्त्र का मानना है कि घर में सुख और समृद्धि का प्रवेश हमेशा मुख्यद्वार से होता है। ऐसे में साल 2020 में अपने सौभाग्य में वृद्धि के लिए घर और दुकान पर ऊं, स्वास्तिक और भगवान गणेश की प्रतिमा जरूर लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com