रविवार को करें इन मन्त्रों का जाप, होगी आपकी हर इच्छा पूरी
By: Ankur Sun, 09 Feb 2020 08:22:28
आज रविवार हैं और आज का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता हैं। वैसे तो हर दिन सूर्य देव को जल अर्पण करना शुभ रहता हैं लेकिन रविवार के दिन इसका विशेष लाभ मिलता हैं। आज के दिन भगवान सूर्य नारायण को प्रसन्न कर सभी मनोकामना पूर्ण की जा सकती हैं। हर रविवार को सूर्य पूजन और सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने से अवश्य लाभ मिलता है। आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्र बताने जा रहे हैं जिनका रविवार के दिन जप करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं। तो आइये जानते हैं इन मंत्रों के बारे में।
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ घृणि सूर्याय नम: