धनु 1 फरवरी राशिफल: कठिन परिस्थितियां चल रही, हाथ में आया हुआा अवसर निकल जाएगा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Feb 2020 00:08:04
नौकरी या व्यवसाय में कठिन परिस्थितियां चल रही हैं। आज हाथ में आया हुआा अवसर भी निकल सकता है। आपके कामकाज में कोई बाहरी बाधा चल रही है। यदि आपने सावधानी नहीं बरती तो नुकसान भी हो सकता है। लेनदेन की परिस्थितियां वैसी ही बनी रहेंगी और आर्थिक दबाव बना रहेगा। कामकाज को लेकर मन में थोड़ा सा असंतोष रहेगा बल्कि बॉस से या बड़े व्यक्तियों से संबंध बनाए रखने में कठिनाई भी रहेगी। स्वास्थ्य संबंधी थोड़ी चिंता भी रहेगी। घर में माता-पिता पर तो दवाइयों का खर्चा होगा ही, आप स्वयं को भी त्वचा संबंधी या दांतों से संबंधित कोई कष्ट आ सकता है। बाहरी यात्रा कर सकते हैं परन्तु खर्चा होगा। हो सके तो पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करें। दोपहर बाद पिता के मन में थोड़ी अशांति रहेगी और आपको उनकी शंकाओं का समाधान करना ही पड़ेगा।