हर दिन करें घर से निकलते वक्त ये उपाय, मिलेगी काम में सफलता

By: Ankur Thu, 21 Nov 2019 07:11:00

हर दिन करें घर से निकलते वक्त ये उपाय, मिलेगी काम में सफलता

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी बच्चों की परीक्षा होती हैं तो उन्हें घर से निकलते समय दही-गुड खिलाया जाता हैं ताकि उन्हें परीक्षा में सफलता मिले। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष में हर दिन से जुड़े कुछ ऐसे ही उओय बताए गए हैं जिन्हें घर से निकलने के दौरान किया जाए तो व्यक्ति को हर काम में भी सफलता मिलती हैं। तो आइये दिन के अनुसार जानें कि कौनसा काम आपके लिए उस दिन को भाग्यशाली बनाएगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,success in life,things bring fortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में सफलता, दिन के अनुसार भाग्यशाली काम

सोमवार

हफ्ते की शुरुआत शीशा देख कर करें। यानि सोमवार के दिन घर से निकलते वक्त शीशा देखें, आपका काम अवश्य पूरा होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें की शीशा टूटा ना हो।

मंगलवार

मंगलवार के दिन गुड़ खा कर घर से निकलें। गुड़ की मिठास से आपका दिन भी खुशनुमा हो जाएगा। इस दिन आप गुड़ के अलावा जो भी मिठाई आपको पसंद है, उसका सेवन भी कर सकते हैं।

बुधवार

बुधवार के दिन धनिया का सेवन कर के घर से निकलेंगे तो काम जरूर पूरा होगा। इसे आजमां के देख लीजिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,success in life,things bring fortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में सफलता, दिन के अनुसार भाग्यशाली काम

गुरुवार

गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने के साथ-साथ जीरा खा कर भी निकलें। दिन शुभ जाएगा और आप अपने काम में सफल भी होंगे।

शुक्रवार

वैसे तो हर शुभ काम करने से पहले दही खिलाई जाती है लेकिन शुक्रवार को खासकर दही खा कर निकलें। फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

शनिवार

शनि भगवान के दिन यानि शनिवार को अदरक खा कर जाएं। इसे खाने से आपकी राह की सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी और आपको काम में सफलता मिलेगी।

रविवार

छुट्टी यानि रविवार के दिन घर से निकलते समय पान खा कर निकलें। आपका काम जरूर पूरा होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com