चाइनीज लोग भी करते है उन्नति और किस्मत के उपाय, जानें इनके बारे में

By: Ankur Mundra Mon, 04 Jan 2021 10:43:51

चाइनीज लोग भी करते है उन्नति और किस्मत के उपाय, जानें इनके बारे में

हर कोई अपने जीवन में संपन्नता और आर्थिक समद्धि चाहता हैं और इसके लिए लोग वास्तु की मदद लेना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाइनीज लोग भी उन्नति और किस्मत चमकाने के लिए कुछ उपाय करते हैं जिसे फेंगशुई के नाम से जाना जाता हैं। फेंगशुई में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया हैं जिनका आगमन आपके जीवन में सकारात्मकता लेकर आता हैं और जिंदगी को खुशियों से भर देता हैं। तो आइये जानते हैं फेंगशुई के इन उपायों के बारे में।

fengshui tips,fengshui tips in hindi,fengshui remedies,remedies for prosperity,positivity in life ,फेंगशुई टिप्स, फेंगशुई टिप्स हिंदी में, फेंगशुई उपाय, उन्नति के उपाय, जीवन में सकारात्मकता

भाग्य देने लगता है साथ

फेंगशुई में तीन टांगों वाला मेंढक बहुत भाग्यशाली माना जाता है। आप बाजार से तीन टांगों वाले मेंढक जिसके मुंह में सिक्के लगे हुए हैं, अपने घर ले आएं। घर में इसकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे हमेशा घर के भीतर मेन गेट के आसपास रखना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए कि मेंढक का मुह घर के अंदर होना चाहिए, ना की बाहर की ओर। इससे आपका भाग्य साथ देने लगता है और धीरे-धीरे आपके कार्य बनने लगते हैं।

आर्थिक संपन्नता के लिए लाएं यह चीज

तीन चीनी सिक्कों को फेंगशुई में आर्थिक संपन्नता का प्रतीक माना जाता है। इन सिक्कों को आपस में लाल डोरी से बांधकर अपने घर, दुकान या फिर व्यवसाय स्थल के मेन गेट पर बांध दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती और प्रगती के योग बनते हैं। इनसे स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगती है और नए अवसरों की भी प्राप्ति होती है।

fengshui tips,fengshui tips in hindi,fengshui remedies,remedies for prosperity,positivity in life ,फेंगशुई टिप्स, फेंगशुई टिप्स हिंदी में, फेंगशुई उपाय, उन्नति के उपाय, जीवन में सकारात्मकता

करियर में तरक्की के बनते हैं योग

नए साल में जीवन को खुशमय बनाने के लिए आप सुनहरे रंग का लॉफिंग बुद्धा घर जरूर लेकर आएं। इसको उत्तर-पूर्व कोण में 30 डिग्री की ऊंचाई पर स्थापित करें और भूलकर भी लाफिंग बुद्धा को अपने बेडरूम में ना रखें, यह शुभ नही माना जाता। घर में लॉफिंग बुद्धा लाने से जीवन में खुशियां आती हैं और परिवार के लोगों के बीच प्रेम भाव बना रहता है। इससे करियर में भी तरक्की मिलती है।

नए अवसरों की होती है प्राप्ति

फेंगशुई के अनुसार, घर और ऑफिस में उत्तर दिशा की ओर कछुआ रखना भी बहुत शुभ माना जाता है। कछुआ रखते समय ध्यान रखें कि इसका मुख हमेशा अंदर की ओर होना चाहिए और इसके आसपास कुछ न रखें। तभी यह शुभ परिणाम देता है। इससे व्यापार तथा नौकरी संबंधित समस्याएं खत्म होती हैं और आपको नए अवसरों की भी प्राप्ति होती है। इससे धन लाभ के साथ-साथ गुप्त शत्रुओं से भी मुक्ति मिलती है।

ये भी पढ़े :

# आपकी दिनचर्या से जुड़े हैं वास्तु के ये नियम, भर देंगे जीवन में खुशियां

# आज हैं नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी, जानें विधि पूर्वक व्रत और पूजन का तरीका

# इन 4 रंगों को जीवन में शामिल कर नए साल को बनाए खुशनुमा

# जनवरी 2021 : जानें इस महीने में कब आने वाले हैं कौनसे व्रत और त्यौहार

# आज से प्रारंभ हुआ पौष माह, इस तरह करें सूर्य देव की आराधना

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com