वसंत पंचमी 2020: करें मां शारदा के इन 11 नामों का जप, असंभव काम भी होगा संभव
By: Ankur Thu, 23 Jan 2020 07:36:43
वसंत पंचमी का दिन हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता हैं क्योंकि इस दिन को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं। मान्यता हैं कि सृष्टि निर्माण के समय इसी दिन देवी सरस्वती प्रकट हुई थी। इस दिन देवी सरस्वती का पूजन करते हुए पूजा-अर्चना और वंदना की जाती हैं। इस साल वसंत पंचमी 29 जनवरी और 30 जनवरी दो दिन मनाई जानी हैं। आज हम आपको मां सरस्वती के 11 नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका जप करने से आपका असंभव काम भी संभव हो जाएगा और आपको यश, विद्या, पराक्रम और बुद्धि की प्राप्ति होगी। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
- जय मां शारदा
- जय मां सरस्वती
- जय मां भारती
- जय मां वीणावादिनी
- जय मां बुद्धिदायिनी
- जय मां हंससुवाहिनी
- जय मां वागीश्वरी
- जय मां कौमुदीप्रयुक्ता
- जय मां जगत ख्यात्वा
- जय मां नमो चंद्रकांता
- जय मां भुवनेश्वरी