मकर राशिफल 7 फरवरी: आवश्यक सहयोग न मिल पाने के कारण मन में चिंता रहेगी
By: Priyanka Maheshwari Fri, 07 Feb 2020 05:41:16
चल रही परिस्थितियों को लेकर मन में बड़ा असंतोष रहेगा। आवश्यक सहयोग न मिल पाने के कारण मन ही मन चिंतित रहेंगे। घरेलू कलह से बचने की कोशिश करें और विवाद के विषयों को आगे के लिए टाल दें। संतान को लेकर आप थोड़ा बहुत चिंतित रहेंगे, वे आपकी इच्छानुसार काम करेंगे परन्तु मनमाफिक परिणाम नहीं आ पाएंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आवश्यक आज्ञापालन करा पाएंगे। इसके कारण कामकाज में गति तेज हो जाएगी। आपके विरोधी लोगों से आप परेशान नहीं रहें, वे आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे और आप अपना काम यथावत करते रहेंगे। घर में और घर से बाहर के माहौल में अन्तर रहेगा। अच्छा रहेगा कि आप अपने कामकाज में डूब जाएं और जो कुछ भी बकाया चल रहा है, उसे पूरा करने में रुचि लें।