मकर राशिफल 4 फरवरी: किसी नियम विरुद्ध कार्य को नहीं करें
By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Feb 2020 08:16:01
घर में छोटे-छोटे कारण विवाद बढ़ाएंगे। घर-परिवार और व्यवसाय में तालमेल की कमी रहेगी और क्रोध की परिस्थितियां रहेंगी। विवाद में विजय आपकी रहेगी परन्तु आक्षेप या आलोचना सुननी पड़ेगी। शत्रुओं को लेकर मन में तरह-तरह के विचार आएंगे परन्तु आपको कोई नुकसान नहीं होगा। आप अपनी ही शर्तों पर काम करेंगे और लोगों से अपनी बात मनवा लेंगे। किसी नियम विरुद्ध कार्य को नहीं करें अन्यथा उसके लिए बाद में पछतावा हो सकता है। अपने दैनिक कामकाज में नैतिकता का ध्यान रखना जरूरी है। संतान के लिए आज का दिन ठीक है परन्तु उनकी आवश्यकताओं को लेकर आप मन ही मन परेशान रहेंगे और उनकी कोई मांग पूरी नहीं कर पाएंगे। यात्रा विचार टाल दें क्योंकि यात्रा निष्फल हो सकती है।