मकर 30 दिसंबर राशिफल: कोई विशेष काम बना लेने के कारण आपकी लेाकप्रियता बढ़ेगी, यात्रा न करें
By: Priyanka Maheshwari Mon, 30 Dec 2019 08:23:20
आर्थिक लाभ के लिए किए जा रहे प्रयास पूरे नहीं हैं, कोई न कोई बाधा आ रही है और लाभ भी सीमित हो गया है। आज यात्रा का दबाव तो रहेगा परन्तु यात्रा न करें तो ही अच्छा है। कोई नुकसान हो सकता है। कोई विशेष काम बना लेने के कारण आपकी लेाकप्रियता बढ़ेगी। साझा भाव से किए जा रहे कार्य का श्रेय सभी को मिलने वाला है। आज संतान की नाराजगी दूर करने की कोशिश करें या उससे तालमेल बढ़ाने की कोशिश करें। सरकारी लोगों से काम निकलेंगे परन्तु भुगतान अटके हुए रहेंगे। आपको नई सिफारिश लगानी पड़ जाएगी। घर कुटुम्ब में आपका योगदान अच्छा रहेगा। तनाव के कारण पित्त विकार रहेगा और रक्त विकार भी हो सकता है।