मकर 1 फरवरी राशिफल: भागीदारी के मामलों में समय थोड़ा कठिन, धन के लेनदेन को लेकर तनाव बना रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Feb 2020 00:08:09
भागीदारी के मामलों में समय थोड़ा कठिन है। मित्रों के बीच में संदेह की परिस्थितियां रहेंगी और आपने सावधानी नहीं बरती तो कोई विवाद स्थाई रूप से रह सकता है। व्यवसाय में संतान पक्ष की अच्छी मदद हो सकती है। आप जितना सम्पर्क रखेंगे, उतना ही लाभ होगा। पुराने सहयोगी इस समय साथ आ सकते हैं। दिनभर मेहनत करके जो लाभ होगा, शाम के समय किसी अज्ञात कारण से उसमें कटौती हो जाएगी। नौकरी में बॉस की तरफ से बहुत सहयोग मिल सकता है। आपके कामकाज में कौशल बढ़ेगा और सफलता का प्रतिशत भी बढ़ेगा। परिस्थितियां विपरीत होते हुए भी आपको समर्थन मिलेगा और लोग आपका सहयोग करेंगे। धन के लेनदेन को लेकर तनाव में कमी नहीं आ रही है। किसी न किसी नए स्रोत से चर्चा करनी ही पड़ेगी।