कर्क राशिफल 3 फरवरी: आज एक ही जगह टिक कर काम करें
By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Feb 2020 07:56:59
यदि यात्रा के कार्यक्रम बना रहे हैं तो स्थगित कर दें। आज यात्रा के शुभ परिणाम नहीं आएंगे। एक ही जगह टिक कर काम करें। इससे अधिक आर्थिक लाभ हो सकता है। पुरानी बकाया पर यदि ध्यान केन्द्रित करें तो वसूली हो सकती है। किसी एक खास मामले में जितना चाह रहे हैं, उससे ज्यादा मिलेगा। साझेदारी के मामलों में थोड़ा पारदर्शिता बरतनी जरूरी है। छोटी सी सावधानी से बड़ी समस्याओं को जन्म लेने से रोका जा सकता है। कोई साहसी निर्णय लेना पड़े तो आप निर्णय ले सकते हैं परन्तु किसी चलते हुए काम को ही आगे बढ़ाना अच्छा रहेगा, नए काम में हाथ नहीं डालें। विदेश व्यापार के मामले में या बाहर से व्यवसाय में किसी न किसी की अच्छी मदद मिल सकती है। घर में सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर खर्चा करेंगे।