कर्क राशिफल 14 फरवरी: समस्या के सुलझने की उम्मीद
By: Priyanka Maheshwari Fri, 14 Feb 2020 07:39:42
आज एक प्रमुख समस्या के सुलझने की उम्मीद है। आपको भारी मदद भी मिल जाएगी और आपके स्वयं के प्रयास से परिणाम लाएंगे। संतान को लेकर आप थोड़ा सा सहनशील बने रहें परन्तु उनकी हर बात मानने की आवश्यकता नहीं है। एक मध्य मार्ग निकाला जा सकता है। व्यावसायिक वार्ताओं में भी आज थोड़ा लचीलापन रखेंगे तो उससे ज्यादा लाभ प्राप्ति होगी। किसी गैर कानूनी काम को मना कर देना ही अच्छा है अन्यथा बाद में परेशानी आएगी। सामाजिक कार्यों में आज अधिक समय बीतेगा। चैरिटी की बात करने से पहले अपनी स्थिति को तोल लें। अपने आसपास के लोगों की भावनाओं को समझने की कोशिश करें परन्तु व्यवहार में दक्षता का परिचय देने की कोशिश करें। अच्छा हो कि अपने घर या दफ्तर में पहले ही मशविरा कर लें और फिर मुंह से बात निकालें।