लाफिंग बुद्धा लाता हैं जीवन में बरकत, जानें इसे रखने के नियम
By: Ankur Tue, 25 Feb 2020 07:55:07
हिन्दू धर्म में लक्ष्मी और कुबेर को धन और बरकत के लिए जाना जाता हैं। उसी तरह चीन में लाफिंग बुद्धा को आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता हैं। लाफिंग बुद्धा के इस महत्व को देखते ही लोग अपने घर में और तोहफे में भी लाफिंग बुद्धा देना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाफिंग बुद्धा को रखने के भी कुछ नियम होते हैं जिनका पालन कर जीवन में बरकात लाने में मदद मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
शुक्र ग्रह की मजबूती के लिए करें ये उपाय, जीवन में आएगी शुभता
वास्तु के अनुसार कैसा रखें घर का फर्श, आइये जानें
- किसी भी घर में पूर्व दिशा को परिवार के भाग्य और सुख शांति का स्थान कहा जाता है। आप अपने घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम और तालमेल बढ़ाना चाहते हैं तो एक लाफिंग बुद्धा पूर्व दिशा में रखें जो अपने दोनों हाथों को उठाकर हंस रहे हों।
- फेंगशुई के नियम के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अपने घर में दक्षिण पूर्व दिशा में रखें तो इस दिशा की सकारात्मक उर्जा बढ़ जाती है जो धन औ सुख को आकर्षित करती है। घर में रहने वालों की आमदनी बढ़ती है। नौकरी व्यवसाय आपके विरोधियों से आप परेशान हैं तो इसमें भी यह राहत दिलाता है।
- लाफिंग बुद्धा को घर या दफ्तर में जहां भी रखें इस बात का ध्यान रखें कि उसकी ऊंचाई आपकी आंखों के बराबर तक हो। यानी लाफिंग बुद्धा इस तरह हो कि आते आते आपकी सीधी नजर उस पर पड़े। अधिक ऊंचाई या नीचे इसे नहीं रखना चाहिए।
- जिस तरह गणेश जी का मुंह दरवाजे की तरफ होना शुभ होता है उसी तरह मुख्य दरवाजे को देखता हुआ लाफिंग बुद्धा धन समृद्धि को आकर्षित करने वाला माना जाता है।