उधार लेकर काम में ली गई ये चीजें जीवन में लाती है बुरा समय

By: Ankur Sun, 11 Feb 2018 09:57:56

उधार लेकर काम में ली गई ये चीजें जीवन में लाती है बुरा समय

हर मनुष्य की अपनी एक उर्जा होती हैं जो उसके आसपास रहने वाले लोगों पर भी अपना असर डालती हैं। व्यक्ति की उर्जा माहौल को तो प्रभाविर करती हैं इसी के साथ उनके द्वारा धारण की गई चीजों को भी प्रभावित करती हैं, इसलिए जब हम किसी ओर से उन चीजों को उधार लेते हैं तो उनमें छिपी गुप्त उर्जा हमारे उपर बुरा प्रभाव डालती हैं। उधार ली गई ये चीजें व्यक्ति के बुरे भाग्य को आमंत्रित करती हैं। तो आइये जनते हैं उन चीजें के बारे में जो किसी ओर से उधार लेकर काम में नहीं लेनी चाहिए।

* विवाह के लिए धन

यदि आप अपने घर पर एक भव्य और शानदार शादी का आयोजन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हमेशा खुद से ही पैसे की व्यवस्था करनी चाहिए। आपको शादी के लिए पैसे की व्यवस्था उधार के पैसों से नहीं करनी चाहिए क्योंकि वित्तीय ऋण के साथ विवाहित जीवन शुरू करना बुरा माना जाता है।

* घडी

कई प्राचीन परम्पराओं के अनुसार आपको किसी और की घड़ी नहीं पहननी चाहिए। किसी दूसरे व्यक्ति की घड़ी को पहनना आपके व्यावसायिक जीवन को प्रभावित कर सकता है और इससे आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है।

vastu tips for borrowed things,tips for borrowed things ,उधार ली गई ये चीजें लाती है जीवन में बुरा समय

* पेन

विभिन्न मान्यताओं के अनुसार, आपको किसी दूसरे व्यक्ति से पेन उधार नहीं लेना चाहिए या ना ही इसे किसी को उधार देना चाहिए। इस मान्यता के पीछे यह तर्क दिया जाता है कि पेन उधार देना और लेना आपके जीवन में वित्तीय अस्थिरता ला सकता है।

* किताबें

किताबों को ज्ञान और बुद्धिमता का वाहक माना जाता है। आपको पढ़ने के लिए कभी भी किताबों को उधार नहीं देना चाहिए और न ही उधार लेनी चाहिए। किताबें उधार देना एक मजबूत संकेत है कि आपका ज्ञान दूसरें लोगो द्वारा ले लिया जाएगा।

* सगाई की अंगूठी खरीदने के लिए धन

उधार लिए गए पैसों से सगाई के अंगूठी खरीदना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए शादी की तरह ही इसके लिए आपको इसके लिए भी पैसों की व्यवस्था खुद ही करनी चाहिए।

* कपडे

अगर आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से कपडे उधार लेने की आदत है तो इसे तुरंत बंद कर दें। दूसरों से कपडे उधार लेना न केवल आपके लिए दुर्भाग्य लाता है बल्कि यह आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा भी ला सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com